राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

Khoji NCR
2020-12-04 11:02:26

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, जिला पुलिस द्वारा मनाएं जा रहे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान आज स्थानीय कृष्णा आंखों के अस्पताल में पुलिसकर्मियों व सभी ड्राईवरों के लिए मुफ्त

नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । इसमें विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया किया। विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में आंखों की जांच सबसे महत्वपूर्ण है, कम विजन होने के कारण काफी मात्रा में सड़क दुर्घटनाएं होती है। कोहरे/धुंध के कारण मौसम में रात को आंखों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पडता है, इसलिए ड्राइवर को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच अवश्य करवानी चाहिए। सड़क सुरक्षा का अर्थ सिर्फ वाहन चालकों और सवारों तक ही सीमित नही है, बल्कि पैदल यात्रियों और साईकिल सवारों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों की बराबर से पालन करना चाहिए। यदि हम सड़क पर यात्रा के दौरान इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखे तो बहुत सारी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।

Comments


Upcoming News