अभिभावकों ने डीपीएस स्कूल के खिलाफ शिकायत देकर लगाई न्याय की गुहार

Khoji NCR
2021-06-24 11:15:28

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव भौंड़सी के मारूतिकुंज स्थित डीपीएस स्कूल में फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत जांच के लिए आने पर खंड शिक्षा अधि

ारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों पक्षों को तलब किया तो अभिभावक संघ की तरफ से पचास से ज्यादा अभिभावक खंड शिक्षा कार्यालय में आए, जहां खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर उनकी रखी गई दलीलों को सुना। इस दौरान अभिभावकों ने बढ़ाई गई स्कूली फीस को पूरी तरह अनुचित बताया और कहा कि कोरोनाकाल में आमदनी बहुत ज्यादा घट गई है तो किसी की नौकरी छूट गई है। किसी का घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके डीपीएस स्कूल प्रबंधन कोरोना की दूसरी लहर में उनके साथ सहानुभूति रखने की बजाय फीस वृद्धि कर उन्हे मानसिक रूप से परेशान करने का काम कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि अनावश्यक रूप से बढ़ाई गई फीस को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाए। जिस पर स्कूल प्रशासन ने भरोसा दिया कि वह उनकी रखी गई मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और बताया कि इस मसले पर 29 जून को डीपीएस स्कूल प्रांगण में एक बैठक रखी जा सकती है। वह स्कूल प्रबंधन से भी बात करेंगे। स्कूल प्रबंधन इस मुददे पर अभिभावकों की मदद करेगा। युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा की माने तो कोरोनाकाल की दूसरी लहर में लोगों के कामधंधे ठप होने और आजीविका चलाना दुश्वार होने के बावजूद यहां पर गांव मारूतिकुंज स्थित डीपीएस स्कूल में फीस में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने इससे पहले ऑनलाइन बैठक कर आंदोलन जारी रखने और इसे जन आंदोलन बनाने का निर्णय लिया है। लिए गए निर्णय के मुताबिक डीपीएस मारूतिकुंज में पढऩे वाले विद्यार्थियों के अभिभावक अन्य स्कूलों की पेरेटेंस एसोसिएशन से संपर्क कर आंदोलन को गति देने का काम करेंगे। अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने अभिभावकों की आयोजित की गई बैठक में बोलते हुए सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा लागू नियमों-कानूनों से विस्तार से अवगत कराया और बताया कि वह जागरूक और एकजुट होकर फीस वृद्धि का जमकर विरोध करे। स्कूल द्वारा पांच वर्षों में कराई गई ऑडिट रिपोर्ट व बैलेंस सीट के साथ जमा कराए गए फार्म-6 की कापी आवेदन लगाकर प्राप्त करे। स्कूल द्वारा की गई वृद्धि का चार्ट बनाकर चेयरमैन फीस एंड फंडस रेगुलेटरी कमेटी कम मंडल कमिश्नर को देकर उसकी वैधानिकता की जांच करे। अभिभावकों ने हलका विधायक और स्थानीय सांसद से भी आग्रह किया है कि वह अभिभावकों की परेशानी समझ कर उनकी मदद करने में आगे आए। ऑनलाइन बैठक में प्रवीण कुमार, दीपक, पंकज, अजय कुमार, विकास चंद, चंद्रगुप्त, सुशील कुमार, विनीत कुमार, राजेश कुमार, गौरव, सुमित, रंजीत, प्रिया, पिंकी, ममता, शिवानी, पूजा, पारूल आदि अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Comments


Upcoming News