सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर एक युवक को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर एक रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में जाना उस वक्त महंगा पड़ा, जब चोरों ने युवक के घर के ताले तोड़ दिए और सामान चोर
ी कर ले गए। समाचार लिखे जाने तक चोरी हुए सामान और उसकी कीमत का सही आकलन नही हो पाया है। पड़ोसियों से चोरी की सूचना पाकर गृहस्वामी रिश्तेदारी से परिवार समेत गांव भौंड़सी की श्यामकुंज कॉलोनी में अपने घर के लिए चल दिया है। चोरी की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच-पड़़ताल में जुटी है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार अजय सिन्हा मूल निवासी गांव सिरियाघाट, जनपद गया, बिहार हालआबाद स्नेहविहार कॉलोनी, भौंड़सी ने भौंड़सी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह गांव भौंड़सी की स्नेहविहार कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे है। वह अपने परिचित के यहां परिवार के साथ विवाह समारोह में गए हुए थे। वापिस लौटे तो ताला टूटा मिला। चोर उनके घर व कमरों के ताले तोडक़र वहां रखी नकदी, कीमती सामान आदि को चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने जब उनके घर के मेनगेट के ताले को टूटा पाया और देखा कि उनका परिवार अभी शादी से नही लौटा है और मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है तो उन्होने अजय सिन्हा को चोरी की सूचना दी। घर के ताले टूटने और चोरी की सूचना पाकर वह तुरंत परिवार समेत श्यामकुंज कॉलोनी स्थित अपने घर पर लौट आए। तब पता चला कि चोर उनके घर से 55 हजार नकद, सोने के दो टीका, दो नथिया, तीन जोड़े हियरिंग, मंगलसूत्र, दो अंगूठी व चांदी के जेवरात आदि चोरी कर ले गए। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी जगबीर का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चोर चाहे कितने भी शातिर दिमाग क्यो ना हो, पुलिस चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी और चोरी हुए सामान को बरामद करेगी।
Comments