नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से नीरपुर में मेडिकल एवं जागरूकता कैंप आयोजित

Khoji NCR
2021-06-24 10:37:24

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव कैंप में 8 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की नारनौल 24 जून। आगामी 26 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध व्यापार दिवस के

पलक्ष में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से चलाए जा रहे साप्ताहिक मेडिकल एवं जागरूकता अभियान के तहत आज नीरपुर में मेडिकल एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया। कैंप में 60 लोगों ने भाग लिया तथा 8 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की। केन्द्र के परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा ने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। हर दिन इस दानव का सामना करना पड़ रहा है और दिन-प्रतिदिन यह अधिक विकराल रूप धारण करता जा रहा है। उन्होने नशें को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गो से सहयोग करने की अपील की। चाहे वह समाज के किसी भी वर्ग से संबंध रखता हो व किसी आयु वर्ग का हो। बच्चों का कर्तव्य बनता है कि वे इस लत् से बचपन से ही दूर रहें। नव युवकों को चाहिए की स्वरूप समाज के लिए नशें की दलदल से बचकर इस समाज की उन्नति के लिए आगे बढ़ना है जैसा संकल्प लेकर जीवन में सफल होना है। बुजुर्गों का भी यह कर्तव्य बनता है कि स्वंय को नशे की बुराई से दूर रखकर समाज को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगो से कहा कि इस केन्द्र में नशे से पीड़ित व्यक्तियों को दाखिल करके उनका निशुल्क ईलाज किया जाता है। नशे से पीड़ित लोगों को इस केन्द्र का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर गांव के सरपंच ज्ञान चन्द ने गांव के लोगों को नशे से दुर रहने की अपील की व ग्राम पंचायत को भी इसे रोकने के लिए पूरा सहयोग देने के लिए कहा। इस अवसर पर प्राचार्य योगेश यादव, पीटीआई राजपाल, मास्टर महेन्द्र सिंह, पंच उमेद सिंह, धर्मवीर यादव, मंजीत, सुबोध, प्रदीप, जयपाल सिंह, परामर्शदाता जोगेन्द्र सिंह यादव व राजेश यादव, वार्ड ब्वाय शिव कुमार व गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News