सोहना अशोक गर्ग बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शहर में बिजली की तारे लटकी हुई है आने जाने वाले लोगों को यह खतरा मंडराता रहता है कि कहीं बिजली की नंगी तारें हमें छूकर मौत को बुलावा ना दे पाय शिक
ायत करने के बाद भी बिजली विभाग कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे है लोगों की सार्वजनिक समस्या के प्रति गंभीर ना होकर जब तक कोई अप्रिय घटना ना हो जाए अमलीजामा जभी पहनाया जाएगा जिसका खामियाजा आने जाने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है आपको बता दे वार्ड नंबर 14 सदर थाने से शहर को आने वाले रास्ते पर बिजली विभाग द्वारा तारे डाली हुई है जोकि आम रास्ते पर लटकी हुई है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है आने जाने वाले हजारों की संख्या में लोगों का आम रास्ते से निकलना होता है लोगों को यह डर रहता है कि लटकी हुई बिजली की तारे हमें छूकर कोई बड़ा हादसा ना हो जाए लोगों का यह भी कहना है कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद लटकी हुई तारों को ऊंचा नहीं किया गया है बिजली विभाग में कार्य कर रहे 3 साल से एक ही स्थान पर होकर जेई रोहित खान लोगों की सार्वजनिक समस्या का समाधान कराने में लापरवाही बरतने की बात कही है यह भी कहना है कि रोहित खान लोगों की समस्या का समाधान अपने मन मुताबिक करने की और ध्यान देते हैं लोगों इस समस्या को गंभीरता से ना लेकर लापरवाही बरतने का काम किया जा रहा है लोगों को तो यह भी कहना है कि जेई रोहित खान जिसकी शिकायत लोग समय-समय पर करते रहते हैं लेकिन सोहना से विधायक संजय सिंह बिजली विभाग के एसडीओ से लेकर उच्च अधिकारियों तत्व शिकायत की जा चुकी है लेकिन इनका तबादला कराने में विफल साबित हो रहे हैं जबकि बिजली उपभोक्ता इनकी कार्यशैली से परेशान व दुखी कितने भी हो इन्हें कुछ नहीं लेना देना बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की सिफारिश करना उचित समझते हैं
Comments