बिजली सप्लाई में सुधार करे बिजली विभाग, लोग बेहाल : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2021-06-24 09:35:01

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि गांवों से लगातार शिकायतें आ

ही है कि बिजली के अघोषित कटों की वजह से भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। बिजली के लंबे-लंबे अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। कई जगहों पर बिजली की लो वोल्टेज भी गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से लोगों के बिजली उपकरण खराब हो रहे है। इसके अलावा बिजली की समस्या के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। विधायक प्रदीप चौधरी ने यह भी कहा कि समस्या केवल घरेलू बिजली सप्लाई की नही है, खेतों की बिजली सप्लाई का भी बुरा हाल है। किसान इतना परेशान है कि उसे ये नहीं पता कि बिजली कब आएगी, कब जाएगी। ऊपर से धान की रोपाई चल रही है और धान पनीरी भी पानी की कमी से सूख रही है। बिजली विभाग बिजली सप्लाई को सुचारू ढंग से सप्लाई करने पर ध्यान दे। लोगों को ये भी सूचना मिलनी चाहिए कि बिजली कब जाएगी और कब आएगी। चूंकि बिजली की किल्लत के कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कहीं बिजली के कई फीडरों पर तो बिजली सप्लाई का बहुत ज्यादा बुरा हाल है। रोजाना 4-5 घंटे बिजली सप्लाई नहीं आती और जब लोग बिजली की समस्या को लेकर संपर्क करते हैं तो बिजली विभाग से संपर्क भी नहीं हो पाता है। ऐसी सूरत में लोग रोजाना बिजली की गंभीर समस्या झेलने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में बिजली विभाग लोगों को योजना के मुताबिक 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने का काम करे। यदि फाल्ट जैसी दिक्कतें आ रही हैं तो उनको दूर करने का काम बिजली प्रशासन का है।

Comments


Upcoming News