रिषभ पंत की बल्लेबाजी व उनके क्रिकेट करियर को लेकर विराट कोहली ने कही बड़ी बात

Khoji NCR
2021-06-24 09:09:28

नई दिल्ली, । आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्रिकेट फैंस की नजर टीम के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत पर भी थी। उन्होंने पहली पारी में तो खासा निराश किया और सिर्फ 4 रन बनाए, लेकिन दूसरी पार

ी में वो 41 रन बनाकर आउट हुए। वो दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन एक बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए जिसकी जरूरत शायद नहीं थी। अगर रिषभ कुछ देर और क्रीज पर होते तो मैच के नतीजे पर फर्क पड़ सकता था, लेकिन उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेली। पहली पारी में भी वो एक खराब शॉट खेलकर ही आउट हुए थे। रिषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, टीम इंडिया रिषभ पंत को सपोर्ट करेगी और उन्हें इसी तरह से खेलने देगी क्योंकि ये उनका नैचुरल गेम है। विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, रिषभ पंत ऐसे बल्लेबाज हैं कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वो अपने आप को एक्सप्रेस करेंगे। जब नतीजे आपके पक्ष में नहीं जाते हैं तो आप कहने लगते हैं कि ये उनकी गलती थी, लेकिन गेम में ये सब चलता रहता है। हम रिषभ पंत के खेलने के तरीके और उनकी पॉजिटिविटि में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं। उनका यही अंदाज उन्हें सबसे अलग बनाता है। विराट कोहली ने कहा कि, हम चाहते हैं कि रिषभ पंत इसी तरह से खेलते रहें और तेजी से रन बनाएं साथ ही विरोधी टीम पर दवाब डालें। कप्तान कोहली ने आगे कहा कि, हम रिषभ पंत को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि ये उनके उपर निर्भर करता है कि उन्होंने गलत शॉट खेले या नहीं। टीम इंडिया में उनका क्रिकेट करियर लंबा है और वो भारतीय टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। आपको बता दें कि, टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया।

Comments


Upcoming News