डीसी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Khoji NCR
2020-12-04 10:27:01

, 4 दिसंबर। उपायुक्त अजय कुमार ने आज कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय से फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के विभिन्न गांवों में फसल बीमा के बारे में किसानों

ो जागरूक करेगा। इसके बाद डीसी ने कृषि विभाग के सभागार का अवलोकन किया व स्टाफ की बैठक भी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर किसानों को फसल बीमा के बारे में अच्छी तरह समझाएं। उन्होंने बताया कि अब सरकार ने किसानों की मांग को देखते हुए फसल बीमा योजना को अनिवार्य से ऐच्छिक कर दिया है। ऐसे में इस सीजन में जो ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता उसे अपने ऋण दाता बैंक में लिखित में घोषणा पत्र देना होगा अन्यथा बैंक द्वारा अपने अभिलेखानुसार उसका बीमा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक पिछले 4 सालों में दो बीमा कंपनियां बजाज आलियांज इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने बतौर बीमा कंपनी जिले में अपनी सेवाएं दी हैं। अब खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक जिले में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बीमाकर्ता कंपनी के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि अब 31 दिसंबर तक किसानों की फसल का बीमा किया जाएगा। किसानों को इस बात की पूरी जानकारी मिले इसी उद्देश्य से इस बीमा प्रचार रथ को रवाना किया गया है। इस अभियान में किसानों को बीमा करवाने से लेकर क्लेम मिलने तक की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा ताकि किसान को कोई भ्रम ना रहे। यदि उसे योजना अच्छी लगे तो वह अपनी फसलों का बीमा करवा कर उसे सुरक्षित करा सकता है। कार्यालय में पहुंचने पर उपायुक्त का उप कृषि निदेशक डा. जसविंदर सिंह सैनी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम का मंच संचालन सांख्यिकी पर्यवेक्षक अनिल यादव भगडाना ने किया। इस मौके पर डीडीए डा जसविंदर सिंह सैनी ने उपायुक्त को बताया कि विभाग की गतिविधियों में महेंद्रगढ़ जिला प्रदेश भर में प्रथम या द्वितीय स्थान पर रहता है। इस पर उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब वह भिवानी के उपायुक्त थे जब उन्होंने देखा था कि टिड्डियों के हमले के दौरान महेंद्रगढ़ जिले के कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बिना किसी प्रशिक्षण और विशेष संशाधनों के जबरदस्त कार्य किया था। इस बात की पूरे प्रदेश में प्रशंसा हुई थी। इस अवसर पर उपमंडल कृषि अधिकारी महेंद्रगढ़ढ़ डा. अजय यादव तथा उपमंडल कृषि अधिकारी नारनौल डा. रमेश रोहिल्ला ने उपायुक्त का विभाग में पधारने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तमाम अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News