व्यक्ति नहीं विचार थे श्याम प्रसाद मुखर्जी :-राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा

Khoji NCR
2021-06-23 12:36:20

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल:- भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक विचारक थे! और उनके विचार

ो अंजाम तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा कर किया! श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भूषण मंडल के गांव ताज़ीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया! जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम खुशनसीब हैं! कि हमारे सामने धारा 370 धराशाई हो गई मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया! अध्यक्ष ने कहा कि खंडित भारत की अखंडता के लिए लड़ते हुए मुखर्जी ने देश का पहला बलिदान दिया था! उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह थी कि मुखर्जी की मौत की जांच नहीं करवाई गई! जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राजनीति में पद की लालसा न रखें और मुखर्जी के त्याग का अनुसरण करते हुए विचारों के प्रति समर्पण का भाव रखें! उन्होंने कहा कि हम काम करने की दिशा में कभी कभी भटक जाते हैं! प्रलोभन भी मिलते हैं! राजनीति में सत्ता के साथ-साथ भटकाव भी आता है! इसलिए राजनीति में कभी पद से नहीं विचार से जुड़ाव रखिए! जिला अध्यक्ष ने मुखर्जी के नारे को याद करते हुए कहां की "देश में दो विधान,दो निशान नहीं चलेंगे" का नारा देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश को दिया! इस अवसर पर भूषण मंडल अध्यक्ष राज सिंह, बीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण मंढ़ाना, मंडल महामंत्री मोहित मंढ़ाना, सतवीर गुर्जर सह प्रवक्ता, रोशन लाल, पूर्व महामंत्री संदीप यादव, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, ओबीसी जिला मंत्री कृष्ण योगी, कार्यकारिणी महिला मोर्चा मौसम शर्मा, मंडल मंत्री मनोज, रामपाल सरपंच, भगवान राम, पाला राम लंबरदार, हवा सिंह नंबरदार, ब्रह्मदत्त शर्मा, जगदीश सैनी, मास्टर घनश्याम, पृथ्वी सिंह, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे!

Comments


Upcoming News