शहीद भूपेन्द्र चौहान के परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी दे सरकार : बलबीर गब्दा

Khoji NCR
2021-06-23 10:58:51

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-बीस के तहत गांव सांपकी नंगली में रहने वाली पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा गब्दा और समाजसेवी बलबीर सिंह रावत गब्दा ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से मा

ग की है कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश की सीमा पर शहादत देने वाले गांव बासरानीला, चरखीदादरी के 23 वर्षीय शहीद भूपेन्द्र चौहान के परिवार से किए गए वादे को सरकार पूरा करे और किए गए वादे के मुताबिक गांव में शहीद की स्मृति में सरकारी खर्चे पर शहीद स्मारक बनाया जाए। शहीद की वीरांगना को सरकारी नौकरी दी जाए और शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होने कहा कि आठ महीने बीतने के बाद भी सरकार ने अपने किए गए एक भी वादे को पूरा नही किया है। शहीद भूपेन्द्र चौहान के पिता मलखान सिंह मुख्यमंत्री मनोहरलाल को उनकी की गई घोषणा की याद दिला रहे है लेकिन अभी तक एक भी घोषणा पूरी नही हो पाई है। गांव सांपकी नंगली में रहने वाली पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा गब्दा और समाजसेवी बलबीर सिंह रावत गब्दा ने कहा कि आजादी हमें मुफ्त में नही मिली है। देश को आजाद कराने के लिए अनगिनत शहीदों ने अपना बलिदान दिया है और आजादी के बाद देश की सरहदों को सुरक्षित रखने के लिए वीर जवानों ने वक्त-वक्त पर अपनी शहादत दी है। ऐसे ही वीरों में शहीद भूपेन्द्र चौहान का नाम शामिल है, जिन्होने देश की आन-बान-शान के लिए अपनी शहादात दे दी और भारत माता के लिए शहीद हो गए। उन्होने कहा कि शहीद भूपेन्द्र चौहान की शहादत पर समूचे राष्ट्र को गर्व है। शहीद हमारे देश की धरोहर है। जिनको कभी नही भुलाया जा सकता। उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ बलबीर गब्दा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि शहीद भूपेन्द्र चौहान की शहादत का बदला ले और पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे। इस मौके पर पूर्व नगरपार्षद राजीव यादव बालूदिया, नगरपरिषद की पूर्व चेयरपर्सन विभा खटाना के प्रतिनिधि सोनू खटाना, पूर्व नगरपार्षद बिंदू यादव के प्रतिनिधि ओमबीर यादव, सतीश अधाना, ओमी गुर्जर, बृजपाल अधाना, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रहे भारत भीमवाल व कई पूर्व नगरपार्षदों और प्रमुख लोगों समेत आमंत्रितों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अमर शहीद भूपेन्द्र चौहान की शहादत को नमन किया।

Comments


Upcoming News