सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर विधायक कार्यालय में बुधवार को डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने डाक्टर श्यामाप
रसाद मुखर्जी की दी गई शहादत को नमन किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प भी सामूहिक रूप से लिया है। अमर शहीद डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सोहना हलका से भाजपा विधायक संजय सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी जीवन-चरित्र से वाकिफ करवाते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दूरदर्शी, प्रखर, जुझारू, देशभक्त राजनेता बतलाते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता की खातिर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया और अमर हो गये। बैठक में उपस्थित लोगों ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाये रास्ते पर चलने का प्रण भी सामूहिक रूप से लिया है। विधायक संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी की डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे। उनके दिखाये रास्ते पर चले। पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से जन-जन को अवगत कराये तथा जात-पात, क्षेत्रवाद, गौत्रवाद आदि संकीर्ण विचारों व निजी स्वार्थों का त्याग कर सदैव मानवता, परापेकार की भावना को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखे। इस मौके पर अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान एडवोकेट राजकुमार गोयल, गौरव सिंगला, विष्णु अग्रवाल, जितेन्द्र राणा, गुलाब सिंह हिरमथला, भानु सिंह, निजी सहायक दीपक गौड, व्यापारमंडल संघ उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, संजीव गुप्ता सर्राफ, अशोक गर्ग रेडीमेड वाले, कमल गुप्ता, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments