सोहना,(उमेश गुप्ता): पंजाबी महासंघ की बैठक बुधवार को वार्ड-सोलह की पूर्व नगरपार्षद श्रीमती कमलेश नंदा के आवास पर आयोजित हुई। बैठक के आयोजक हेमंत नंदा पिंटू के अनुसार बैठक में आमंत्रितों ने बढ
-चढक़र हिस्सा लिया। अमर शहीद डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पंजाबी महासंघ के प्रधान व पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी जीवन-चरित्र से वाकिफ करवाते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दूरदर्शी, प्रखर, जुझारू, देशभक्त राजनेता बतलाते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता की खातिर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नें हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया और अमर हो गये। बैठक में उपस्थित लोगों ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाये रास्ते पर चलने का प्रण भी सामूहिक रूप से लिया है। इस मौके पर श्री सनातन धर्म राम मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा, वेदप्रकाश धवन, विनीत रतड़ा, मुकेश राजपाल, श्री सनातन धर्म राम मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान विमलेश गोस्वामी, नवीन जुनेजा, विपिन मल्होत्रा, पिंटू नंदा, नरेश राजपाल, गिरधारी लाल, सतीश जुनेजा समेत बीस से ज्यादा वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी की डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे। उनके दिखाये रास्ते पर चले। पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से जन-जन को अवगत कराये तथा जात-पात, क्षेत्रवाद, गौत्रवाद आदि संकीर्ण विचारों व निजी स्वार्थों का त्याग कर सदैव मानवता, परापेकार की भावना को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखे।
Comments