देश की एकता और अखंडता के लिये डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने दिया था बलिदान : राकेश जैन

Khoji NCR
2021-06-23 10:56:38

सोहना,(उमेश गुप्ता): श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने अमर शहीद डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलि

ान दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी जीवन-चरित्र से वाकिफ कराया और श्यामाप्रसाद मुखर्जी को दूरदर्शी, प्रखर, जुझारू, देशभक्त राजनेता बतलाते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता की खातिर डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया और अमर हो गये। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के दिखाये रास्ते पर चलने का प्रण भी सामूहिक रूप से लिया है। भाजपा के प्रमुख नेता राकेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी की डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे। उनके दिखाये रास्ते पर चले। पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से जन-जन को अवगत कराये तथा जात-पात, क्षेत्रवाद, गौत्रवाद आदि संकीर्ण विचारों व निजी स्वार्थों का त्याग कर सदैव मानवता, परापेकार की भावना को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखे। मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से यह भी प्रण लिया है कि वह भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए आज से ही अपने साथियों समेत अपने आसपास लगते वार्डों और गली, मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में अर्जित उपलब्धियों तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर सरकार की उपलब्धि भरे गौरवशाली कार्यकाल से आम जनमानस को अवगत कराएंगे ताकि कोई भी व्यक्ति भाजपा विरोधी दलों के किए जा रहे दुष्प्रचार में ना आए। युवा समाजसेवी डीसी खुराना, सिद्धार्थ जैन, श्री सनातन धर्म राम मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा, पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा, नवीन जुनेजा, विपिन मल्होत्रा, पिंटू नंदा, सतीश जुनेजा, विनीत रतड़ा, विपुल अग्रवाल, राजेश रतड़ा, सैंकी सिंगला, समाजसेवी सतीश झांब, नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुभाष सिंगला, राष्ट्रचिंतक व अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सोहना व्यापार मंडल के मुख्य सलाहकार उमेश अग्रवाल ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे देश का महान सपूत और प्रखर राष्ट्रवादी बताया और डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि देश के लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि देश में एकता और अखंडता बनी रहे। अखंड भारत का जो सपना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संजोया था, वह सपना पूरा हो सके।

Comments


Upcoming News