देश की एकता और अखंडता के लिए डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने दिया था बलिदान : गंगादान डागर

Khoji NCR
2021-06-23 10:55:39

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव खेड़ाखलीलपुर स्थित ग्रीन फ्लावर सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में बुधवार को अमर शहीद डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हे अपने श्रद्धासु

मन अर्पित करते हुए शिक्षाविद व भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर गंगादान डागर तथा छात्र नेता ललित डागर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवादी जीवन-चरित्र से वाकिफ करवाते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दूरदर्शी, प्रखर, जुझारू, देशभक्त राजनेता बतलाते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता की खातिर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नें हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया और अमर हो गये। उपस्थित लोगों ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाये रास्ते पर चलने का प्रण भी सामूहिक रूप से लिया है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्रप्रताप भाजपा, मनोज पंवार मंडल अध्यक्ष, विस्तारक बलविनदर जोगी, खेड़ाखलीलपुर मंडल उपाध्यक्ष ललित कुमार, दलबीर महामंत्री, भगवत नंबरदार, शीशराम मैंबर, टेकन मैंबर, रोशनलाल, चिमनलाल, कर्मवीर खटाना, लेखराम भगत, इंस्पेक्टर फिरोज खान, कमांडेंट सलमान खान, मनमोहन, हरिराम खटाना आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी की डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे। उनके दिखाये रास्ते पर चले। पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से जन-जन को अवगत कराये तथा जात-पात, क्षेत्रवाद, गौत्रवाद आदि संकीर्ण विचारों व निजी स्वार्थों का त्याग कर सदैव मानवता, परापेकार की भावना को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखे।

Comments


Upcoming News