सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट ने रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग, बीमार, बुजुर्ग व रिक्शा चलाने वालों सहित जो
िम का कार्य करने वाले गरीब तबको के लोगों को पिछले दो दिनों के दौरान 300 से अधिक राशन किट वितरित की है। साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद लोगों को राशन,जूस,चिप्स, मास्क व सैनिटाइजर आदि आबंटित कर उनकी मदद की जा रही है। यहां पर बुधवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबीता यादव व सीईओ बलबीर गब्दा तथा रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़ी सीमा सिंह ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को बताया कि उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट व टीआई के माध्यम से अब तक एक हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को कवर करते हुए राशन आवंटित किया गया। इसी कड़ी में अब तक दस हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन जरूरी सामान वितरित किया गया है। इतना ही नहीं रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अब तक 25 हजार से अधिक लोगों को उच्च गुणवत्ता के मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए विशेष रुप से ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जो जरूरतमंद है या जिनका जीवन फुटपाथ या मजदूरी आदि करके गुजर-बसर हो रहा है। उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबीता यादव व सीईओ बलबीर गब्दा तथा रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़ी सीमा सिंह ने बताया कि कोविड संक्रमण के दौरान सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट तथा रेडक्रॉस द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।
Comments