बदहाल टाकी रोड पर ईट के मलबों से भरे जा रहे गड्ढ़े

Khoji NCR
2020-11-16 05:42:16

टाकी रोड पर मलबे से ही टाकियां लगायी जा रही हैं, जबकि लाखों रुपये की लागत से इंटरलाकिग टाइलें लगाई गई थी। सड़क में लगी इंटरलाकिग टाइलें जमीन में दब गई हैं। सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं और ऐसे म

ं लोगों को ईंटों का मलबा डाल कर ऊंचा करना पड़ रहा है। बता दें कि अंबाला शहर के टाकी रोड को इंटरलाकिग टाइल से बनाया गया था, परंतु इस समय धंस जाने से उसकी हालत जर्जर हो गई है। जिस कारण सड़क में गड्ढे बन गए हैं। प्रशासन ने इसे मरम्मत करवाना उचित नहीं समझा। ऐसे में लोगों को ही कदम उठाने पड़ रहे हैं। जिनके घरों के सामने गड्ढे हैं उनमें पानी जमा हो जाता है। ऐसे में उन लोगों को ही ईंटों का मलबा डालना पड़ रहा है। जिस कारण सड़क में टाकियां नजर आती है जो पूरी सड़क की सूरत बिगाड़ देती है। फोटो - 3 ललित कपूर ने बताया कि कुछ ही समय पहले इंटरलाकिग की सड़क बनाई गई थी। उस दौरान लोगों को खुशी हुई थी कि यहां से तेज रफ्तार से वाहन नहीं निकलेंगे। लेकिन बाद में सड़क इतनी बदहाल हो गई वाहनों को संतुलन बनाना ही मुश्किल हो रहा है। जिससे लोग घायल हो रहे हैं। फोटो -4 होशियार सिंह ने बताया कि अब जो हालात इंटरलाकिग सड़क के बने हुए हैं, इससे काफी अच्छी हालत तो सीमेंट और कंक्रीट से बनी सड़क की थी। जिसमें वाहन चालकों को हिचकोले तो नहीं खाने पड़ते थे। गड्ढों के कारण मोटरसाइकिल के पीछे बैठे महिलाओं और बुजुर्गों के गिरने का खतरा बना रहता है।

Comments


Upcoming News