पाकिस्तान के लाहौर में हुआ धमाका, दो लोगों की मौत; कम से कम 17 अन्य लोग घायल

Khoji NCR
2021-06-23 08:53:18

लाहौर, । पाकिस्तान के लाहौर में आज एक बड़ा पंजाब प्रांत के एक रिहायशी इलाके में बुधवार को हुए एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। कम से कम 17 लोग घायल हो गए है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज की रिपो

्ट के मुताबिक, लाहौर के जौहर शहर में एक घर के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। धमाका लाहौर के जौहर टाउन में अहसान मुमताज अस्पताल के पास हुआ। डॉन अखबार के मुताबिक, लाहौर के उपायुक्त मुदस्सर रियाज मलिक ने कहा कि जौहर इलाके में हुए विस्फोट में महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोग घायल हुए हैं। डॉन अखबार के मुताबिक यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किस कारण से हुआ। आपातकालीन बचाव दल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक हम यह पता नहीं चल पाया है कि कि गैस पाइपलाइन फट गई या यह एक सिलिंडर विस्फोट था। लेकिन हमने 17 से अधिक लोगों को [अस्पताल में] भर्ती कराया है और अधिक घायल होने की उम्मीद है। पाकिस्‍तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने की स्‍कूल वैन पर अंधाधुंध फायरिंग पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक स्‍कूल वैन पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें चार शिक्षिकाएं घायल हो गई। ये वाकया दक्षिण पश्चिम बलूचिस्‍तान के मस्‍टंग जिले का है। जानकारी के मुताबिक ये वाकया उस वक्‍त पेश आया जब शनिवार को एक स्‍कूल वैन से चार शिक्षिकाएं क्‍लास लेकर अपने घर वापस जा रही थीं। तभी कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने वैन को चारों तरफ से घेर लिया और उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना के साथ आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। शिन्‍हुआ एजेंसी के मुताबिक इस हमले में घायल सभी शिक्षिकाओं को तुरंत नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद पुलिस ने सारे इलाके को घेरकर उसकी नाकाबंदी कर दी और बंदूकधारियों की तलाश तेज कर दी है। अभी तक इस हमले की जिम्‍मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

Comments


Upcoming News