तेजपत्ते के इस्तेमाल से बढ़ाएं चेहरे की रौनक और चमक

Khoji NCR
2021-06-23 08:42:52

भारतीय रसोई के खास मसालों में शामिल तेजपत्ता सब्जी को तो जायकेदार बनाता ही है साथ ही कुछ लोग चाय में भी इसका इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं लेकिन इसकी उपयोगिता यहीं पर खत्म नहीं हो जाती

। कुछ और भी चीज़ों में भी आप इसका यूज कर सकते हैं। जैसे की बालों और स्किन के लिए। तेजपत्ता आपकी सुंदरता बढ़ाने में भी असरदार है। आइए जानते हैं कैसे। कई तरह के क्रीम, परफ्यूम और साबुन बनाने में तेजपत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। जो त्वचा की अंदरूनी सफाई करते हैं। स्किन के लिए महिलाओं की चाहत होती है बढ़ती उम्र में भी उनके चेहरे की रौनक बरकरार रहें। तो इसके लिए डाइट का रोल तो अहम ही है साथ ही केयर भी। तो इसके लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल करके देखें। 1. तेजपत्ते को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। तीन से चार तेजपत्ते इसके लिए काफी होंगे। अब सुबह इन पत्ते को निकाल कर इसका पानी पी लें। ये एक तरह से आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है। जब आपके शरीर से सारी अशुद्धियां निकल जाएंगी तो बेशक आपके चेहरे पर रौनक नजर आएगी। 2. तेजपत्ते से तैयार करें एक ऐसा फेस पैक, जो चेहरे की रंगत तो निखारता ही है साथ ही धूप से टैन हुई समस्या का भी कारगर इलाज है। ऐसे तैयार करें फेस पैक तेजपत्ते के बड़े-बड़े पत्ते निकाल कर अलग रख लें। सारे पत्तों को अच्छी तरह धो लें जिससे गंदगी लगी हो तो वो निकल जाए। अब एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रख दें। उबलते हुए पानी से पत्ते को डालें। 10 मिनट तक पानी में ही रखें। इसके बाद इन पत्तों को पीस लें और फिर चेहरे पर लगा लें। बचे हुए पानी को फेंके नहीं, इससे आप दो से तीन बार अपना चेहरा धो सकते हैं। तो तेजपत्ता एक बहुत ही सस्ता और असरदार कॉस्मेटिक है जिसके इस्तेमाल से आपको मिलेगी सुंदर और निखरी हुई त्वचा।

Comments


Upcoming News