चोरी के पत्थर खरीदने वाले चार स्टोन क्रेशर संचालकों के खिलाफ खनन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने किया 9 के खिलाफ मामला दर्ज-मामला दर्ज होते ही मचा हडक़ंप

Khoji NCR
2021-06-22 12:15:37

सोहना,(उमेश गुप्ता): मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार अवैध खनन पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने पर जोर दे रही है। प्रदेश के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा अवैध खनन और ओवरलोडिग़ पर रोक लगाने के लिए खुद भी पूरी-प

री रात पुलिस को साथ ले छापेमारी कर रहे है लेकिन कई स्टोन क्रेशर जोन में चोरी के पत्थर खरीदने से स्टोन क्रेशर संचालक बाज नही आ रहे है और ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में चोरी-छिपे चोरी के पत्थरों को सस्ते दामों पर खरीद कर पत्थर माफिया को बढ़ावा दे रहे है। ऐसा ही एक मामला यहां पर आज उस वक्त सामने आया, जब खनन अधिकारी के निर्देश पर खनन निरीक्षक भानुप्रताप सिंह, धर्मपाल व नरेन्द्र ने सोहना हलका के गांव धुलावट, सालाका, मालाका में गैर मुमकिन पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया तो निरीक्षण के दौरान पाया कि इन पहाड़ों में ताजा टूटा पत्थर और डंपर व जेसीबी की आवाजाही के ताजा निशान मौजूद है। खनन रक्षकों ने हालातों का मौका-मुआयना कर मौके के फोटो ले लिए और जब पूछताछ की तो पता चला कि हाकम पुत्र अहमद, डंपर चालक निवासी गांव पाटूका, सुब्बी पुत्र हनीफ डंपर चालक निवासी गांव घुसपैठी, वहीद पुत्र अयूब डंपर चालक निवासी गांव मालाका और गांव मालाका के रहने वाले मुस्ताक व अरशद पुत्रान गुलजार अवैध खनन कर पत्थर चोरी वाले कार्य में संलिप्त है। जब उन्होने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि चोरी के इन पत्थरों को मैसर्ज भारतीय स्टोन, मैसर्ज हरियाणा मैटल प्रोसेस नौरंगपुर और एसके ग्रिट उद्योग तथा सागर ग्रिट उद्योग नूनेहरा को ले जाकर बेचते है। इस मामले में खनन निरीक्षक की शिकायत पर हाकम पुत्र अहमद, डंपर चालक निवासी गांव पाटूका, सुब्बी पुत्र हनीफ डंपर चालक निवासी गांव घुसपैठी, वहीद पुत्र अयूब डंपर चालक निवासी गांव मालाका और गांव मालाका के रहने वाले मुस्ताक व अरशद पुत्रान गुलजार तथा चोरी के इन पत्थरों को खरीदने के आरोप में मैसर्ज भारतीय स्टोन, मैसर्ज हरियाणा मैटल प्रोसेस नौरंगपुर और एसके ग्रिट उद्योग तथा सागर ग्रिट उद्योग नूनेहरा के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ध्यान योग्य ये है कि बीती रात उटोन गांव में अवैध खनन रोकने गए पुलिस टीम में शामिल हैडकांस्टेबल जितेन्द्र कुमार को ना केवल डंपर माफिय ने अगवा कर लिया बल्कि डंपर को दौड़ाकर चलते डंपर से हैडकांस्टेबल को सडक़ किनारे फेककर भाग निकले। इस घटना से जाहिर हो गया है कि सोहना व आसपास क्षेत्र की सडक़ों पर अवैध रूप से पत्थर भरकर तेज रफ्तार में दौड़ रहे डंपर सडक़ हादसों को बढ़ावा देने के साथ-साथ अब पुलिस पर हमला बोलने और पुलिस जवानों पर डंपर चढ़ाकर जान लेने का प्रयास करने से बाज नही आ रहे है। इस घटना से यह तो जाहिर हो गया है कि सुप्रीमकोर्ट की बंदिश के बावजूद अरावली की पहाडिय़ों में अवैध रूप से खनन कार्य आज भी बेरोकटोक जमकर चोरी-छिपे हो रहा है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार में खनन माफिया पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है और पत्थर व खनन माफिया मौका हाथ लगने पर पहाडिय़ों में उन्हे पकडऩे के लिए छापेमारी करने वाली टीम पर कभी जानलेवा हमला बोलने तो कभी पुलिस नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने व नाके तोडऩे तो कभी हत्या की नीयत से पुलिस दरोगा को डंपर से कुचलने जैसी हरकतों से बाज नही आ रहा है। पहले भी वक्त-वक्त पर ऐसे अनेकों मामले सामने आए है, जिसमें पत्थर व खनन माफिया की शह पर चोरी के पत्थरों से भरकर चलने वाले कई डंपर चालकों ने वक्त-वक्त पर कभी पुलिस नाके तो कभी पुलिस पर डंपर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया तो कभी पहाडिय़ों में हो रहे अवैध खनन की सूचना पाकर उसे रूकवाने गई पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। देखने में आ रहा है कि सोहना व आसपास क्षेत्र में एक बार दोबारा से पत्थर व खनन माफिया और डंपर माफिया सक्रिय हो गया है, जो डंपरों में चोरी के पत्थर भरकर तेज रफ्तार में सडक़ पर यमदूत की तरह डंपरों को दौड़ाते नजर आता है।

Comments


Upcoming News