महाराजा अग्रसेन पार्क के इर्द-गिर्द अतिक्रमण ने जोर जमाया

Khoji NCR
2021-06-22 12:14:57

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सदर पुलिस थाने के नीचे बने महाराजा अग्रसेन पार्क के इर्द-गिर्द हाथ रेहड़ी, रिक्शा और खोखा वालों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। आसपास का सारा कूड़ा भी पार्क के म

न गेट पर ही डाला जा रहा है। इतना ही नही शाम ढलते ही मदिरापान के शौकीन लोग पार्क को सुरक्षित जगह मान लाल परी का शौक फरमाने से बाज नहीं आते। श्री अग्रवाल सभा के प्रधान रजनीश अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कई बार पार्क का मौका मुआयना कर अतिक्रमणकारियों को हडक़ाया और शाम के वक्त पार्क के इर्द-गिर्द पुलिस गश्त भी लगवाई। लोगों का कहना है कि यह पार्क आसपास के लोगों के लिए बहुत ही आरामदायक है। वह सुबह-सवेरे और रात्रिकालीन वक्त में पार्क में भ्रमण के लिए आते है। व्यापारी नेता सेठ नारायणदास गर्ग, अग्रवालसभा के पूर्व उपाध्यक्ष ताराचंद गर्ग, एडवोकेट विनायक गुप्ता, रंगमंच कलाकार लाला देशराज गोयल, ओमप्रकाश सिंगला, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान जयप्रकाश गुप्ता सर्राफ आदि जागरूक लोगों का कहना है कि स्थानीय नगरपरिषद प्रशासन को बरती जा रही लापरवाही व अनदेखी को छोडक़र जनहित को सर्वोपरि रखते हुए महाराजा अग्रसेन पार्क के बाहर डल रहे कूड़े पर रोक लगानी चाहिए। पार्क के इर्द-गिर्द जमे अवैध कब्जों को तत्काल प्रभाव से हटवाना चाहिए और पियक्कड़ों को सबक सिखाने के लिए रोजाना रात के वक्त पार्क के इर्द-गिर्द पुलिस की राइडर गश्त नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि ना केवल पार्क का सौन्दर्यकरण बरकरार रहे बल्कि आसपास रहने वाले लोग भी सुबह-सवेरे और रात के वक्त पार्क में टहल सके। श्री अग्रवाल सभा के प्रधान रजनीश अग्रवाल एडवोकेट का कहना है कि उपरोक्त समस्याओं को वह जल्द ही एसीपी सोहना और नगरपरिषद प्रशासन तथा सर्कल एसडीएम के समक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि पार्क की सही तरीके से देखरेख के लिए सभा ने समाज के जिम्मेदार लोगों की कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जो वक्त-वक्त पर पार्क का अवलोकन करेगी और किसी भी असामाजिक तत्व के पकड़ में आने पर पुलिस को सौपेंगी।

Comments


Upcoming News