सोहना,(उमेश गुप्ता): एक 19 वर्षीय छात्र नरेन्द्र उर्फ नितिन की प्रेम प्रसंग के चलते उसे बहाने से बुलाकर उसे अगवा करने के बाद कमरे में बंधक बनाकर पांच घंटे तक पिटाई करने और पीट-पीटकर हत्या करने के
आरोप में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलताज पुत्र दलबीर निवासी शिव कॉलोनी, प्रदीप पुत्र कृष्ण निवासी गांव गढ़ी, मानसिंह उर्फ मोनू पुत्र बौधन निवासी गांव गांधीनगर तथा वरूण पुत्र रामफल निवासी राजीवनगर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी वरूण ने फोन करके नरेन्द्र उर्फ नितिन को बहाने से एक स्थान पर बुलाया। जहां विनयपाल, मान सिंह, बोधन, वरूण तथा सात-आठ अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे मरा हुआ समझ कर छोडक़र चले गए। नरेन्द्र उर्फ नितिन के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर परिजन उसे ढूंढते हुए जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उसे सडक़ किनारे लहुलूहान हालत में पड़े पाया। इलाज के दौरान अस्पताल ले जाए जाने पर नरेन्द्र उर्फ नितिन की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां कमलेश पत्नी गीतानंद निवासी गांव नाहरपुररूपा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई और वारदात के चंद घंटों बाद ही आरोपियों में से 4 आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि पुलिस पकड़ में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपितों को पुलिस जल्द ही अदालत मेें पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि नरेन्द्र हत्याकांड में संलिप्त रहे उनके अन्य साथियों के नाम-पते जानकर उन्हे भी जल्द पकड़ा जा सके।
Comments