सोहना के गांव खेड़ला में जुआरियों को पकडऩे गई पुलिस टीम से दुव्र्यवहार-चार आरोपी गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-06-22 12:12:59

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव खेड़ला के एक खेत में जुआ चलने की सूचना पाकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम ने जब खेत में बैठकर जुआ खेल रहे युवकों को पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपियों ने ना के

ल पुलिस से दुव्र्यवहार किया बल्कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उन्हे पकड़ रहे पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की करने से बाज नही आए। बावजूद इसके पुलिस ने घेराबंदी डाल चार आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरविंद तथा शेर सिंह उर्फ शेरू दोनों निवासियान गांव खेड़ला, बीरपाल निवासी सहजावास, आनंद कुमार निवासी रिठौज के रूप में हुई है। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से नौ हजार 250 रुपए की नकदी, ताश की गड्डी और प्लास्टिक कट्टा बरामद किया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि ब्लॉक के गांव खेड़ला के एक खेत में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे है। जिस पर उन्होने हैडकांस्टेबल देवदत्त व यादवेंद्र व सोनू को बताए गए स्थान पर पहुंचकर छापेमारी के निर्देश दिए। जैसे ही पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुच कर घेराबंदी डाल जुआ खेल रहे युवकों को पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपियों ने ना केवल पुलिस से दुव्र्यवहार किया बल्कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उन्हे पकड़ रहे पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की करने से बाज नही आए। पुलिस ने दांव पर लगाई गई रकम व ताश की गड्डी कब्जे में ले ली। जब पुलिस टीम चारों को लेकर चलने लगी तो शेर सिंह का भाई नरेंद्र गांव के अन्य लोगों के साथ आया और पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा। नरेंद्र ने खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताकर रौब जमाने का प्रयास किया। यही नही उसने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि शेर सिंह व मनोज मौके से भाग निकले। तब छापामार टीम ने सोहना सदर पुलिस थाने में सूचना देकर थाना प्रभारी को हालातों से अवगत कराया। सूचना पाते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार पुलिसबल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन इसी बीच मौके का फायदा उठाकर नरेन्द्र व उसका एक साथी पुलिस को चकमा दे भाग निकलने में कामयाब हो गए। तब पुलिस बीरपाल व आनंद को थाने ले आई। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर नरेंद्र के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला करने तथा झगड़ा करने के आरोप में भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि नरेंद्र के खिलाफ दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को भी जानकारी दे दी गई है।

Comments


Upcoming News