सोहना में दिन में भी जल रही है लाइटें-बिजली बचत के दावें हुए तार-तार : विजय डागर

Khoji NCR
2021-06-22 12:11:56

सोहना,(उमेश गुप्ता): क्षेत्र के किसान नेता चौधरी विजय सिंह डागर का कहना है कि यहां पर नगरपरिषद द्वारा जगह-जगह लगवाई गई एलईडी लाइटें रात में चाहे बंद रहे लेकिन दिन के उजाले में जरूर जल रही है। बत

दें कि नगरपरिषद की तरफ से शहर में महाराजा अग्रसेन पार्क से बाईपास चौक, नागरिक अस्पताल आवाजाही वाले सडक़ मार्ग, चुंगी नंबर एक आवाजाही वाले रास्ते पर सडक़ किनारे रात के वक्त छाए रहने वाले अंधेरे को दूर करने के लिए एलईडी लाइटें लगाई गई लेकिन देखने में आ रहा है कि यह एलईडी लाइटे चाहे रात में ना जले लेकिन पूरा-पूरा दिन जल रही है। जिससे बिजली की बर्बादी हो रही है। अफसोस इस बात का है कि एक तरफ सरकार बिजली बचत के लिए लोगों को जागरूक बना रही है। राज्य में बिजली संकट होने के बावजूद सोहना में नगरपरिषद प्रबंधन की अनदेखी और लापरवाही के चलते दिन में भी महाराजा अग्रसेन पार्क से बाईपास, नागरिक अस्पताल आवाजाही वाले सडक़ मार्ग के साथ-साथ बाजार से बसअडडे से लेकर लेबर चौक तक, दमदमा मोड से गांव खाईका तक लगाई गई एलईडी लाइटों के साथ-साथ व शहर की पुरानी सब्जीमंडी समेत कई बाजारों, गलियों और मोहल्लों में लाइटें जलने पर बिजली का दुरूपयोग साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के किसान नेता चौधरी विजय सिंह डागर का कहना है कि एक तरफ तो सरकार बिजली बचत पर जोर दे रही है। दिन में धूप निकलने और उजाला होने के बावजूद सुबह-सवेरे से बसअडडा रोड और नागरिक अस्पताल आवाजाही वाले सडक़ मार्ग समेत शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सडक़ किनारे खड़े खंभों पर लगी लाइटें दिन में भी जल रही है। जिस कारण ना केवल बिजली व्यर्थ फूंक रही है बल्कि राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। नगरपरिषद ने इन लाइटों को जलाने व बंद करने के लिए कर्मचारी भी लगाया हुआ है लेकिन नगरपरिषद प्रशासन द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे साफ जाहिर है कि नगरपरिषद प्रशासन इस मामले में कुंभकर्णी नींद में सोया पड़ा है। जिससे बिजली की बर्बादी होने के साथ-साथ परिषद के ऊपर बिजली खर्चा बोझ भी बढ़ रहा है।

Comments


Upcoming News