सोहना,(उमेश गुप्ता): शहरी निकाय विभाग द्वारा नगरपरिषदों और पालिकाओं में अध्यक्ष पद पर आरक्षण के लिए मंगलवार को ड्रा निकाले गए। ड्रा में सोहना नगरपरिषद चेयरमैन पद अनुसूचित वर्ग की महिला के लि
आरक्षित हो गया है। जैसे ही ड्रा में नगरपरिषद चेयरमैन पद अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने की जानकारी सोहना आई तो सामान्य वर्ग से चेयरमैनी का चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी जताने वालों के चेहरे लटक गए। ऐसे में लोग ये कहने और चुटकी लेने से नही चूक रहे है कि नगरपरिषद चेयरमैनी का चुनाव लडऩे वाले सामान्य वर्ग के लोगों पर दिल के अरमा आंसूओं में बह गए लोक कहावत वाली पंक्तियां सटीक बैठती नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की 45 नगरपरिषदों और नगरपालिकाओं में प्रधान पद आरक्षण को लेकर आज निकाले गए ड्रा के दौरान सोहना, गुहलाचीका और महम नगरपरिषदों में प्रधान पद को अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है जबकि पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, राजोंद और असंध को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा बहादुरगढ़ और नांगलचौधरी में प्रधान पद को पिछड़ा वर्ग महिला जाति के लिए आरक्षित किया गया है तो झज्जर और बावल को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है जबकि नारनौल, नरवाना, कैथल, जींद, थानेसर, भिवानी, रतिया, कालावली, नारायणगढ़, सफीदों को सामान्य वर्ग में महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है तो चरखीदादरी, हांसी, बरवाला, टोहाना, भूना, उचाना, मंडी डबवाली, होडल, गन्नौर, रानिया, गोहाना, महेन्द्रगढ़, समालखा, तावडू, निसिंग, घरोंडा, शाहाबाद, पहवा, लाडवा, झिरकाफिरोजपुर, पुन्हाना व नूंह में प्रधान पद को सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। काबिले गौर यह है कि इससे पहले चालू वर्ष के जनवरी महीने में स्थानीय नगरपरिषद के 21 वार्डों में से सामान्य महिला वर्ग और अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए ड्रा तदर्थ समिति में 5 गैर सरकारी सदस्यों में नगरपरिषद प्रमुख श्रीमती विभा खटाना, वार्ड-सत्रह से नगरपार्षद मीना देवी धर्मपत्नी करण सिंह, वार्ड-बीस से रेखा रावत धर्मपत्नी बलबीर सिंह गब्दा, वार्ड-अठारह से विक्की लटठ और वार्ड-ग्यारह से पार्षद असगर अली की मौजूदगी में वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाला गया, जिसमें वार्ड क्रमांक तेरह व उन्नीस को अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए रिजर्व किया गया तो वार्ड क्रमांक दो, पांच, दस, अठारह, इक्कीस को सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। निर्देशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा की अध्यक्षता में ड्रा निकाले जाते वक्त उपायुक्त प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि मौजूदा वक्त में वार्ड-तेरह से अनिल कुमार नगरपार्षद है। इस वार्ड को इस बार अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है तो वार्ड-उन्नीस से मौजूदा वक्त में परविन्द्र बागड़ी नगरपार्षद है। इस वार्ड को भी इस बार अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व किए गए वार्ड-दो से मौजूदा वक्त में विभा खटाना नगरपालिका सभासद है, जो इस वार्ड से पार्षद बनने के साथ मौजूदा वक्त में नगरपरिषद चेयरपर्सन भी है। उनका वार्ड इस बार भी सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व किया गया है जबकि सामान्य वर्ग के लिए रिजर्व किए गए वार्ड-पांच से मौजूदा वक्त में श्रीमती वेदकला शर्मा नगरपार्षद है, जो लगातार चार बार से इसी वार्ड से जीत हासिल कर नगरपरिषद में अपना परचम लहराए हुए है। इस बार भी उनका वार्ड सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है जबकि सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्ड-क्रमांक दस इस बार रिजर्व किया गया है। इस वार्ड से मौजूदा वक्त में नरेन्द्र गहलोत नगरपार्षद है। जाहिर है कि उनका वार्ड इस बार सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व होने से अब इस वार्ड पर पुरूष प्रत्याशी की बजाय महिला प्रत्याशी ही नगरपार्षद पद पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए जंग ए मैदान में उतरेगी। वार्ड-अठारह को भी इस बार सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व किया गया है। मौजूदा वक्त में इस वार्ड से विक्की लटठ नगरपार्षद है। जाहिर है कि उनका वार्ड इस बार सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व होने से अब इस वार्ड पर पुरूष प्रत्याशी की बजाय महिला प्रत्याशी ही नगरपार्षद पद पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए जंग ए मैदान में उतरेगी। इसके अलावा इस बार वार्ड-इक्कीस को भी सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व किया गया है। मौजूदा वक्त में इस वार्ड से मुकेश सैनी नगरपार्षद है लेकिन इस बार इस वार्ड के सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व होने से अब इस वार्ड पर पुरूष प्रत्याशी की बजाय महिला प्रत्याशी ही नगरपार्षद पद पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए जंग ए मैदान में उतरेगी। उपरोक्त ड्रा निकलने पर इन तीन वार्डों क्रमांक दस, अठारह और इक्कीस में आगामी होने वाले नगरपरिषद चुनावों में पुरूषों की बजाय महिला प्रत्याशियों का बोलबाला देखने को मिलेगा और चुनावों के जंग-ए-मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों में से किसी भी अनुसूचित वर्ग की महिला प्रत्याशी के जीत हासिल करने पर नगरपरिषद चेयरपर्सन का ताज उसके सिर पर सजेगा। गौरतलब हो कि प्रदेश में इस वर्ष होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव चालू वर्ष जल्द ही नगरपरिषद व पंचायतों के चुनाव होने प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत सरकार ने पालिकाओं व परिषदों में आने वाले वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली है। देखा जाए तो चुनावों से पहले वार्डों का आरक्षण किया जाना जरूरी है। महिला वार्डों के नियमित ड्रा आरक्षण की कार्रवाई से पूर्व तदर्थ समिति गठित किए जाने का प्रावधान है, जिसमें उपायुक्त या उनका प्रतिनिधि, प्रधान, कार्यकारी अधिकारी और 5 गैर सरकारी सदस्य लिए जाते है। तदर्थ समिति की बैठक के बाद ही ड्रा के आधार पर वार्ड आरक्षित होते है।
Comments