बरसात से पहले जलभराव से निपटने का इंतजाम करे प्रशासन : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2021-06-22 09:54:16

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने मानसून से पहले जलभराव जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को आगाह किया है। विधायक प्रदीप चौधर

ने कहा कि अभी वक्त है कि जिला प्रशासन कालका विधानसभा क्षेत्र के जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई करवाए। नालियों और नालों के साथ-साथ सीवरेज में भी सफाई करवाई जाए ताकि बरसात का पानी तेज भाव से आने के बाद ब्लॉकेज नहीं होने पर आसानी से निकल जाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने यह भी कहा कि बरसात में कई जगहों पर भूमि कटाव के साथ-साथ पानी का जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कालका पिंजौर जैसे रिहायशी क्षेत्र में नालों की सफाई अभी होनी चाहिए। भारी बरसात होने से पहले किसी भी प्रकार की ब्लॉकेज को अभी निकाला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात में लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन को मुस्तैद होना पड़ेगा। केवल कागजी आदेशों से कोई काम नहीं चलेगा। हर बार बरसात के मौसम में नदियों के तेज बहाव से लोगों को भारी नुकसान होता है। इसके साथ-साथ फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचता है और यहां तक लोगों के घरों मकानों को भी नुकसान होता है। प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह केवल साइट पर कागजी आंकड़े न डालकर हकीकत से पूरी तरह से आंकड़ों के मुताबिक मुस्तैद रहने में सक्षम होने का काम करे। सरकार भी पिछली बरसात में लोगों को हुए नुकसान की आज तक भरपाई नहीं कर पाई तथा किसानों को भी उनकी फसलों का मुआवजा नहीं मिला।

Comments


Upcoming News