अभिषेक बच्चन और वरुण धवन सहित इन कलाकारों से केआरके ने की बॉलीवुड को बचाने की अपील, अपनी फिल्मों का भी दिया ऑफर

Khoji NCR
2021-06-22 08:21:21

नई दिल्ली, । केआरके (कमाल आर खान) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं। बीते दिनों केआरके मीका सिंह और सलमान खान के साथ विव

द को लेकर चर्चा में थे। उस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री खतरे में है। अब बॉलीवुड को लेकर उन्होंने कुछ कलाकारों से खास अपील की है। केआरके ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और जॉन अब्राहम से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बचाने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इन कलाकारों को टैग करते हुए यह अपील की है। केआरके के सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद के कई ट्वीट किए हैं। अपने ट्वीट्स में केआरके ने कलाकारों को टैग करते हुए कहा है कि वह उस दिन से फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर देंगे, जिस दिन इन सभी कलाकारों ने उनकी फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया। केआरके ने ट्वीट में लिखा, 'मैं सच में फिल्मों का रिव्यू करना बंद करना चाहता हूं। मैं उस दिन फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दूंगा, जिस दिन मैं एक निर्माता या निर्देशक के रूप में अपनी फिल्म लॉन्च करूंगा। इसलिए मैं रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और जॉन अब्राहम से मेरी और पूरे बॉलीवुड की मदद करने का अनुरोध करता हूं।' केआरके ने अपने अलगे ट्वीट में इमरान हाशमी, अजय देवगन और शादी कपूर को टैग किया है। इसके साथ भी उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड वालों को एक और जरूरी बात समझनी चाहिए! वह मुझे कोर्ट या धमकियों से अपनी फिल्मों का रिव्यू करने से नहीं रोक सकते। वह मुझे केवल अनुरोध करके और दुनिया में #TheNo1क्रिटिक #TheBrandKRK को स्वीकार करके मुझे रोक सकते हैं।'

Comments


Upcoming News