नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे फिल्मों से ज्यादा अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं। बीते साल वह अपनी शादी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही थीं। पूनम पांड
े ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। हाल ही में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें सामने आई। ऐसी खबरों पर अब पूनम पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया पर इस तरह की खबरें थीं कि पूनम पांडे जल्द मां बनने वाले हैं। ऐसी खबरों को अब अभिनेत्री ने सिरे से खारिज किया है। पूनम पांडे ने अंग्रेजी वेबसाइट जूम को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। पूनम पांडे ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। पूनम पांडे ने कहा, 'जबरदस्ती का प्रेग्नेंट मत बनाओ। एक महिला के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है, लेकिन मेरे लिए यह बुरी खबर है। इसलिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। एक बार पूछ तो लो। मेरी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है। मैं पेड़े बाटूंगी अगर मैं प्रेग्नेंट हूं।' इसके अलावा पूनम पांडे ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि बीते साल पूनम पांडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से गुपचुप तरीके से शादी की थी।
Comments