राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन

Khoji NCR
2020-12-04 09:35:08

हथीन / माथुर : स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड के प्रधानाचार्य डॉक्टर प

्रताप सिंह चेची ने बताया कि बहुतकनीकी में विद्यार्थियों का आवागमन जारी शेड्यूल के अनुसार शुरू हो चुका है। नए सत्र के एडमिशन का अंतिम चरण भी चल रहा है। जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटावड़ की टीम के माध्यम से एक दिवसीय जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए हैं । यह सब छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है। प्रधानाचार्य, डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि संस्थान में विद्यार्थी एवं अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सभी विद्यार्थियों को कुशल पूर्वक ट्रेनिंग दी जा रही है एवं ऑनलाइन कक्षाएं भी चल रही हैं । इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची ने यह भी बताया कि जिस कोर्स कंटेंट की ट्रेनिंग दी जानी जरूरी है उसको प्राथमिकता देते हुए ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा जारी कोविड-19 की सभी गाइडलाइंस एवं एसओपी का अनुसरण किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News