मेगा वैक्सिनेशन डे 21 को स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जाएंगे: सिविल सर्जन

Khoji NCR
2021-06-19 09:41:19

नारनौल, 19 जून। उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैगा कोरोना वैक्सिनेशन डे के रूप में मनाया जायेगा। इस मैगा वैक्सिनेशन डे पर स्वा

स्थ्य विभाग की तरफ से 20 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि 21 जून को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सिनेशन कैम्प लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मैगा वैक्सिनेशन डे पर 18 से 44 आयु वर्ग व 45 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। सभी आयु वर्ग के लोगों का मौके पर ही पंजीकरण होगा और सभी को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्हानें आमजन से अनुरोध किया है कि 21 जून को जनदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवाएं। उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) नारनौल डा. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कुल 248550 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना का टीका बिना पंजीकरण के ना लगवाएं ताकि भविष्य में टीकाकरण के प्रमाण पत्र के लिए काई परेशानी ना आए।

Comments


Upcoming News