श्री महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं भोजनालय का समापन ÷राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने की सराहना

Khoji NCR
2021-06-18 13:58:27

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल÷ 18 जून कोरोना की दूसरी लहर में नारनौल शहर में श्री महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से स्वर्गीय श्री रामबिलास एवं भंवरी गोयल जी भोजावासिया क

पुण्यसमर्ति में संचालित श्री महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं भोजनालय का 32 वे दिन श्री अग्रवाल सभा भवन नई मंडी में समापन किया गया । समापन में ट्रस्ट के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे। प्रोजेक्ट इंचार्ज एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शुभम कंछल कारोता वाले ने बताया कि उनकी यह पहल हरियाणा के किसी सामाजिक संगठन द्वारा चलाई गई पहलों में सरहानीय पहल है जिसकी सराहना राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर समस्त मंन्त्री कर चुके है।साथ ही अग्रवाल सभा भवन के इतिहाश में 32 दिन तक लगातार चलने वाला यह पहला प्रोजेक्ट बना। ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन चौधरी एवं सचिव केशव संघी ने बताया कि उनके ट्रस्ट ने 2500 से अधिक परिवारों को डिसपेंसरी के आइटम निशुल्क मुहैया करवाए है जिस से हज़ारों लोगों का स्वास्थ्य ठीक हुआ है। अभी भी ट्रस्ट द्वारा 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लोगो को उपलब्ध करवा रखे हैं। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मुकेश मामचंद मित्तल एवम सहसचिव तुषार मित्तल ने बताया कि उनके भोजनालय से 15000 से अधिक थाली भोजन की वितरित हुई जो अपने आप मे एक इतिहास है। ट्रस्ट के संरक्षक किशन चौधरी अधिवक्ता ने विशेष रूप से गोयल परिवार से शिवकुमार गोयल , केदार गोयल , राजेन्द्र गोयल एवं बालकिशन गोयल एवं धीरज फौजदार का धन्यवाद किया है एवं उनके द्वारा दिये गए दान के लिए उनकी दिल से सराहना की है। ट्रस्ट के मुख्य हनुमंत गर्ग ने बताया कि जल्द ही उनके ट्रस्ट को मुख्यमंत्री एवं राजपाल जी समान्नित करेंगे एवं हाल में ही बिजली मंन्त्री रणजीत सिंह चौटाला ने उन्हें चंडीगढ़ बुलाकर बधाई दी है। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों ने श्री अग्रवाल सभा भवन में श्री महाराजा अग्रसेन जी की आरती उतारकर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर विशेष रूप से देवकीनन्दन दोखेरा वाले , प्रवीण संघी , ओमप्रकाश तायल , हेमंत बंसल , टेकचंद तायल , राघव चौधरी , गीता गोयल महिला अध्यक्ष , सुंदर कंछल , गौरव बंसल , शिवम गोयल, दौलत सोनी , दयानन्द सोनी , संजय शर्मा , जितेंद्र भारद्वाज , नरोत्तम सोनी आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News