धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने एक युवती से छेडखानी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए युवक की पहचान यूंपी के अलीगढ जिला के मानचुहरा गांव न
वासी हरवीर के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की जिला रेवाडी मे किराए के मकान पर रहने वाली युवती के साथ किसी ठेकदार के घर पर मजदूरी का कार्य करते समय आरोपी द्वारा वंहा पर पहुंचकर युवती के साथ छेडखानी करने वाले आरोपी हरवीर पुत्र वेदप्रकाश निवासी मैनछुरा जिला अलीगढ यूंपी हाल बास रोड धारुहेडा को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
                        
              
              
Comments