सुनीता कश्यप गोल्ड मैडलिस्ट, वर्ल्ड चैंपियन वेट लिफ्टिंग हरियाणा सरकार की आर्थिक सहायता व नोंकरी से वंचित।

Khoji NCR
2021-06-18 08:50:33

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे हरियाणा प्रदेश में फेल होते नजर आ रहे है।प्रवीन कश्यप दयालपुर कुरुक्षेत्र, 18जुन (सुदेश गोयल):अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रवीन कश्यप दयालपुर ने कह

ा कि कल उन्होंने सोशल मीडिया व एलक्टोनिक मीडिया के माध्यम से पता चला कि समाज की बेटी सुनीता कश्यप गोल्ड मैडलिस्ट, वर्ल्ड चैंपियन वेट लिफ्टिंग गाँव सीसर खास, महम (रोहतक) की रहने वाली है जिन्होंने देश के मान सम्मान के लिए -फरवरी 2020 में थाईलैंड के बैंकाक में हुई विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था लेकिन आज वो देश की बेटी व बहन दिहाड़ी मजदूरी करने पर विवश हो रही है सरकार ने बेटी की तरफ कोई ध्यान नही दिया ओर ना ही कोई आर्थिक सहायता की। हरियाणा प्रदेश में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के नारे फेल होते नजर आ रहे है बेटियां देश के लिए गोल्डमेडल जीत रही है सरकार का उनकी तरफ कोई ध्यान नही है। फिर कसे देश आगे बढ़ेगा और देश का नाम रोशन होगा। कांग्रेस सरकार में प्रदेश में एक नारा था मेडल लाओ नोकरी पाओ जो कि बहुत ही सहरानीय था उस समय युवाओं को गोल्डमेडल लाने पर बहुत आर्थिक सहायता व नोंकरी मिली थी। कश्यप ने कहा कि सुनीता कश्यप के पिता श्री ईश्वर सिंह ने ब्याज पर पैसे लेकर बेटी को खेलने के लिए विदेश भेजा था कि देश का नाम रोशन होगा और बेटी ने देश का नाम रोशन भी किया है लेकिन आज वो बेटी दिहाड़ी मजदूरी करने पर मजबूर है और उन्होंने कहा कि बेटी ने राज्य स्तर से लेकर विदेश तंक गोल्डमेडल जीते है जो इस प्रकार है- - जून 2018 में 52 किलाग्राम भार में राज्यस्तर पर बहादुरगढ़ में गोल्ड मेडल। - जून 2019 में सोनीपत में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल। - अक्टूबर 2019 में लोहारू में राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल। - अक्टूबर 2019 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुई नार्थ इंडिया चैंपियनिशप में गोल्ड मेडल। - फरवरी 2019 में छत्तीसगढ में हुई राष्टीय स्तर की चैंपियनिशप में भी गोल्ड मेडल। - फरवरी 2020 में थाईलैंड के बैंकाक में हुई विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल। प्रवीन कश्यप ने कहा कि मेरी गठबंधन सरकार व खेल मंत्री सरदार संदीप से अपील है कि बेटी को आर्थिक सहायता व नोंकरी दी जाए कश्यप समाज आपका अति आभार व्यक्त करेगा।

Comments


Upcoming News