धमाकेदार एक्शन की ओर लौटे आदित्य रॉय कपूर, फ़र्स्ट लुक में दिखा ज़बरदस्त अंदाज़

Khoji NCR
2020-12-04 08:02:32

नई दिल्ली, । कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से थमने के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रही है और नई फ़िल्मों की शूटिंग शुरू हो रही हैं। इसी क्रम में नेटफ्लिक्स की फ़िल्म लूडो में एक

िलचस्प किरदार निभाने के बाद मलंग एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने अपनी अगली फ़िल्म ओम- द फाइट विदिन की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया में इसका फ़र्स्ट लुक भी साझा किया है, जिसमें आदित्य एक फाइटर के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। आदित्य ने पहली झलक शेयर करने के साथ लिखा- फाइटिंग का जज़्बा कायम रखने के लिए अपने अंदर की लड़ाई। फ़िल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन कपिल वर्मा कर रहे हैं। संजना सांघी फ़िल्म में फीमेल लीड रोल में दिखेंगी। सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिल बेचारा से डेब्यू करने के बाद संजना की फीमेल लीड में दूसरी फ़िल्म है। फ़िल्म में उनके किरदार का नाम ओम है। आदित्य के फ़र्स्ट लुक से लगता है कि फ़िल्म में वो सोल्जर जैसी भूमिका निभा रहे हैं और यह एक एक्शन ओरिएंटेड फ़िल्म है। आदित्य का यह ज़बरदस्त लुक उनके फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने इस पर रिएक्ट किया है। इससे पहले आदित्य ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी फ़िल्म के क्लैप बोर्ड की फोटो शेयर करके दे दी थी। इसमें आदित्य ने बताया था कि उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फोटो पर अनिल कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था- बधाई मेरे दोस्त, तुम्हारे लिए एक्शन, एक्शन और एक्शन... अगर याद हो। फ़िल्म के निर्देशक कपिल वर्मा हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के बेटे हैं और इस फ़िल्म से अपनी निर्देशकीय पारी शुरू कर रहे हैं। साल 2020 में आदित्य की तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें मलंग सिनेमाघरों में आयी, जबकि सड़क 2 और लूडो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुईं। मलंग में आदित्य ने जमकर एक्शन किया और इसे पसंद भी किया गया था।

Comments


Upcoming News