कोरोना महामारी पर अंकुश पाने में पत्रकारों का अहम रोल: डीआईपीआरओ

Khoji NCR
2021-06-17 09:10:04

नारनौल 17 जून। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए आज पुराने लघु सचिवालय में स्थित मीडिया सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आय

जन कर पत्रकारों को दूसरी डोज लगाई गई। कैंप में कुल 44 पत्रकारों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने मीडिया सेंटर में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी विपिन कुमार, कमलेश कुमार, एएनएम सोमवती व कंप्यूटर ऑपरेटर निर्मल सिंह आदि 4 सदस्यों की टीम गठित की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम ने टीकाकरण के बाद भी आधे घंटे तक टीका लगवाने वालों का अवलोकन करती रही। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज लगवाने के बाद भी सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करें। जब तक पूरी तरह से कोरोना संक्रमण खत्म ना हो जाए तब तक घर से बाहर जाते समय मास्क, सामाजिक दूरी व नियमित रूप से साबुन से हाथों को साफ करते रहें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कैंप में पत्रकारों, छायाकारों व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए दूसरी डोज लगवाई। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उषा रानी ने कहा कि कोरोना महामारी पर अंकुश पाने में पत्रकारों का भी अहम रोल है। पत्रकारों ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया। इस कठिन दौर में लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मियों पर थी जिन्होंने बखूबी निभाया। उन्होंने इस महामारी पर अंकुश पाने के लिए अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाई है। उन्होंने बताया कि आज मीडिया सेंटर में नारनौल व उसके आसपास के पत्रकारों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 18 जून को सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय महेंद्रगढ़ में महेंद्रगढ़ व उसके आसपास के पत्रकारों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैंप आयोजन किया जाएगा।

Comments


Upcoming News