नगर परिषद से एनओसी लेने में अब नहीं आमजन को रतिभर भी दिक्क्त, 3 दिनों के अंदर लोगों को एनओसी जारी करने के लिए नप अधिकारियों को दिए आदेश, विधायक ने ली नप अधिकारियों की बैठक

Khoji NCR
2020-12-03 11:54:44

कुरुक्षेत्र ( सुदेश गोयल): विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद में सम्पति ट्रांसफर केस में आमजन को अब विकास शुल्क नहीं देना होगा। केवल एनडीसी के केस में ही नप के अधिकारी विकास शुल्क चार्ज करे

गे। इसके अलावा नगर परिषद के अधिकारियों को 3 दिनों के अंदर सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा आवेदन करने के बाद एनओसी जारी करने होगी, जो भी अधिकारी इस मामलें में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को देर सायं सैैक्टर 7 आवास कार्यालय पर नगर परिषद के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों से एनओसी जारी करने बारे फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और नप में लम्बित केसों का डाटा भी तलब किया। विधायक ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि शहर के लोगों को नगर परिषद से एनओसी लेने में जरा सी भी परेशानी नहीं आनी चाहिए, क्योंकि लोगों की काफी समय से शिकायत है कि नप कर्मियों की वजह से एनओसी लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय को लेकर विधायक ने विकास शुल्क व अन्य सीटों पर बैठे कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लम्बित फाईलों का निपटारा एक या दो दिन में करना सुनिश्चित करे और छुट्टïी वाले दिन भी सीटों पर बैठकर लम्बित फाईलों का निपटारा करे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि सम्पति के ट्रांसफर केस में विकास शुल्क चार्ज ना किया जाए, क्योंकि सम्पति ट्रांसफर केस में अधिक बुहत पुरानी सम्पतियां है जो कि पहले से ही बनी हुई है। नप केवल एनडीसी केसों में ही विकास शुल्क लेना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार से एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को सरल और निर्धारित समयावधि में ही किया जाए। नप में एनओसी के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवेदन दस्तावेजों के साथ जमा करवाया जाएगा और सम्बन्धित कर्मचारी उसी समय दस्तावेजों की जांच करेंगे और फाईल पर समय और तारीख लिखना भी सुनिश्चित करेंगे। अगर फाईल में कोई कमी है तो उसे तुरंत वापिस करके कमियों को दूर करवाएंगे। यह कार्य एक दिन में पूरा किया जाएगा। इसके अगले दिन नप के चार्जिस भरने का समय होगा और तीसरे दिन सम्बन्धित व्यक्ति को एनओसी जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, नप ईओ रविन्द्र, एमई ईश्वर वर्मा, प्रदीप झाम्ब सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। Attachments area

Comments


Upcoming News