मूसनोता बांध को मिली सरकार की मंजूरी 518 लाख रुपए का बजट मंजूर

Khoji NCR
2021-06-16 13:35:30

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव एक किलोमीटर की लंबाई में होगा पानी एकत्रित नारनौल, 16 जून। हरियाणा सरकार को पिछले दिनों भेजे गए मूसनोता की पहाड़ियों में बांध बनाने के प्रस्ताव की सरकार ने

्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसके लिए 5 करोड़ 18 लाख रुपए की बजट राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने प्रैस को जानकारी देते हुए कहा कि यह परियोजना नांगल चौधरी के पहाड़ी क्षेत्र के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगी। यह पक्का बाँध बारह के धाम के पास मूसनोता के पहाड़ों में बनाया जाएगा तथा अधिकारिक अनुमान के मुताबिक पहाड़ में 1 किलोमीटर की लंबाई में पानी एकत्रित होगा। इससे न केवल आसपास के गांवों का जल स्तर रिचार्ज करने में मदद मिलेगी अपितु इस पहाड़ी क्षेत्र में हरियाली का एक नया अध्याय जुड़ेगा। क्षेत्र में जल भंडारण का यह प्रथम प्रयास है और इसके सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद पहाड़ी क्षेत्र में अन्य संभावनाओं का भी मार्ग प्रशस्त होगा। इस क्षेत्र में अनेक प्रकार का वन्य जीवन विकसित होगा तथा इसको एक रमणीक स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। बारह के धाम तक पक्की सड़क की सुविधा भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में ही उपलब्ध करवा दी गई थी जो इस बाँध तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग प्रदान करेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में पहले ही उपलब्ध कच्चे बाँधों के सुदृढ़ीकरण करने का काम भी 11 बांधों पर प्रारंभ हो चुका है। डा. यादव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जल संचय की विशेष योजना के तहत इस क्षेत्र में अन्य कई परियोजनाएं विचाराधीन हैं जो आगे चलकर इसकी जल व्यवस्था में सुधार के लिए कारगर साबित होंगी। मुख्यमंत्री हरियाणा के मार्गदर्शन में उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही इन जनउपयोगी परियोजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है। क्षेत्र के लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद से यह काम आगे बढ़ता रहेगा।

Comments


Upcoming News