विदेश भेजने के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये की धोखाधडी करने का आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-06-16 11:35:17

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने विदेश भेजने के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। थाना सदर थानेसर पुलिस ने विदेश आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर करीब ढाई लाख रुप

े की धोखाधडी करने के आरोप में नवजोत सिंह पुत्र किरणजीत सिंह वासी खन्ना माजरा थाना नग्गल जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने दी। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 08 नवम्बर 2020 को शुभम कुमार पुत्र सुमेर चंद वासी श्याम कालोनी कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 15 मई 2020 को उसकी जान पहचान वाले किसी व्यक्ति के माध्यम से नवजोत सिंह से फोन पर बात हुई। उसने बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है और उसका भी आस्ट्रेलिया का वीजा लगवा देगा । इस काम के 15 लाख रुपये देने होंगे। वह उसकी बातों में आ गया । उसने उसको कहा कि उसको अपने खाते में 6 लाख रुपये दिखाने होंगे। उसने 06 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवा लिये। नवम्बर 2020 में उसने उसको पीपली में मिलने के लिए बुलाया और उसको फर्जी वीजा देकर उससे 1 लाख रुपये नकद ले लिये । फिर कुछ दिन बाद उसके पास फोन किया कि बाकी के रुपये लेकर दिल्ली आ जाओ। वह उसके पिता व भाई के साथ दिल्ली गया। उसने उससे 1लाख 53 हजार रुपये एयर टिकट के नाम पर ले लिये। उसको दिल्ली एक अलग होटल में ठहरा दिया और कहा कि दिनांक 19 नवम्बर 2019 को फलाईट है। अगले दिन उसने उनको बताया कि फलाईंट कैसिंल हो चुकी है। आप दो दिन बाद दिल्ली आ जाना। आपका काम जल्दी हो जायेगा । उसने दो दिन बाद ऐजेन्ट को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। ऐजेन्ट ने उसको 1 लाख व 1 लाख 53 हजार रुपये के दो चैक दिये थे। जिनको उसने बैंक में लगवाया तो वह बांऊस हो गये । जब उसने उसके पास फोन किया तो उसने पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश को सौंपी गई। दिनांक 15 जून 2021 को सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश, दिनेश कुमार व हवलदार रजनीश की टीम ने आरोपी नवजोत सिंह पुत्र किरणजीत सिंह वासी खन्ना माजरा थाना नग्गल जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया । जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 01 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जांच जारी है।

Comments


Upcoming News