नई दिल्ली 16 जून ÷दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए 14 जून अनलॉक-3.0 लागू हो गया है. सोमवार से बाजारों में जहां रौनक लौट आई है वहीं अभी लॉकडाउन के नियम भी लागू हैं. रविवार को दिल्ली के सीएम
अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि सोमवार सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के नियमों में छूट दी गई है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन के सख्त नियम जारी रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलने में लोग सावधानी जरूर बरतें। दिल्ली में भले 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोल दिए हो मगर पार्टी हॉल, बार अभी खोलने की अनुमति नहीं मिली है। इसी को देखते हुए हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी बार खुलने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे , पार्टी किंग साहिल सोंधी का कहना है की हैंगओवर नाइट्स पार्टी के फॉलोवर्स को भी उतना ही बेसब्री से इंतज़ार है जितना मुझे उन्होंने बताया की लॉकडाउन में लोग घर बैठ कर काफी परेशान हो चुके हैं और कोरोना जैसी महामारी ने काफी भय बना दिया है जिससे लोग एंटरटेन नही हो पा रहे। एंटरटेन होने के लिए नाचना , गाना , नाइट आउट पार्टी पसंद करते हैं लॉकडाउन होने के कारण उनकी लाइफ में ब्रेक लग चुका है भले ही 50 फीसदी स्टाफ के साथ प्राइवेट दफ्तर खोल दिए गए हो साहिल सोंधी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया की आने वालो सोमवार से दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ बार खोल देने चाहिए।
Comments