डीसी ने वर्चुअल माध्यम से की प्रेस कांफ्रेंस महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा नियमों की सख्ती से पालना होगी

Khoji NCR
2021-06-14 12:44:37

नारनौल, 14 जून। कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन लगातार सुरक्षात्मक उपायों के साथ रणनीतिक तरीके से काम कर रहा है। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश ही जि

ा में लागू रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इसमेंं कोई बदलाव नहींं किया गया है। नियमों की सख्ती से पालना जारी रहेगी। यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने आज वर्चुअल माध्यम से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। तीसरी लहर के संबंध मेंं पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि जिला में दूसरी लहर लगभग समाप्ति की ओर है। अब बहुत ही कम संख्या में केस आ रहे हैं। अस्पतालों में बैड भी अब ज्यादातर खाली हैं। जिला में कोविड-19 के अब केवल 12 मरीज ही विभिन्न्न अस्पतालो मेंं इलाज ले रहे हैं। 63 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं। अब जिला प्रशासन आशंका के अनुरूप तीसरी लहर पर भी अपना फोकस रखेगा। जिला मेंं स्वास्थ्य ढांचा लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा भविष्य की चेतावनी को देते हुए सर्विलांस टीम लगातार काम करती रहेगी। लोगों को लगातार जागरूक करेंगे। वहीं सीएमओ की ओर से नीकू व पीकू वार्ड से संबंधित चिकित्सीय उपकरणों के संबंध मेंं जरूरत के हिसाब से सरकार को सूची भेज दी है। अब राज्य स्तर पर इन उपकरणों की खरीद होगी। इस मामले में हम पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारनौल अस्पताल मेंं पीएसए प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी माह अंत तक काम करना शुरू कर देगा। अन्य स्थानों पर भी सामाजिक दायित्व के तहत पीएसए प्लांट लगवाए जाएंगे। वहीं एक एजेंंसी ने बॉटलिंग प्लांट लगाने के लिए आवेदन किया है। उस पर जल्द सभी कागजी कार्यवाही कर दी जाएगी। यह प्लांट लगने के बाद जिला में आक्सीजन की सप्लाई बाधित नहींं होगी। हम किसी अन्य जिला पर निर्भर नहींं रहेंगे। जिला मेंं आरटीपीसीआर लैब का काम भी इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। जोहड़ों मेंं पानी के संबंध मेंं डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिन जोहड़ों को नहरोंं से जोड़ा जा चुका है उन सभी में उपलब्ध पानी के हिसाब से पानी भरा जा रहा है। जिले के ज्यादातर जोहड़ों में पानी है। जिला मेंं जिन जोहड़ों को पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया है उनमें भविष्य मेंं पहले पाइप लाइन बिछाकर जोडऩे का काम किया जाएगा। बारिश के सीजन मेंं नहरोंं मेंं अतिरिक्त पानी आएगा जिससे हम जोहड़ों को भरेंगे। कनीना के लघु सचिवालय के संबंध मेंं पूछे गए सवाल के जवाब मेंं डीसी ने कहा कि कोविड-19 के कारण थोड़ी रुकावट आई है। अब जल्द इस संबंध में पूरी गंभीरता के साथ कार्यवाही की जाएगी। रघुनाथपुरा पहाड़ी के संबंध मेंं उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जमीन पर कोई अवैध कब्जा न होने दे। मानवता के नाते सभी को पहले दो बार नोटिस दिया गया। इसके बाद मुनादी करवाकर चेतावनी दी गई। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां से अवैध कब्जे छुड़वाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में नगर परिषद जब भी जिला प्रशासन से इस तरह के कब्जे छुड़वाने के लिए कानूनी तौर पर कार्यवाही के लिए कहेगी तो उसे ड्ïयूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस की सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

Comments


Upcoming News