सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय में कक्षा 11वीं में दाखिला लेने की इच्छुक छात्राओं के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिला लेने की इच्छुक छात्रा ऑनला
न ही अपने कागजात वाटसअप पर उपलब्ध कराकर सीधे ऑनलाइन दाखिला ले सकती है और जब तक स्कूल नही खुलेगा, तब तक छात्राओं की पढ़ाई भी ऑनलाइन कराई जाएगी। आज यहां पर उपरोक्त जानकारी देते हुए सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनील कुमारी ने बताया कि विद्यालय में दाखिला लेने वाली छात्राओं को सही तरीके से शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए उच्च योग्यता प्राप्त एवं प्रशिक्षित शिक्षिकाओं के साथ-साथ बिल्कुल मुफ्त में पुस्तकें, निशुल्क रूप में दाखिला, छात्रवृति, मुफ्त वर्दी, मुफ्त बैग, मुफ्त स्टेशनरी, मुफ्त साईकिल वितरण, स्काउट गाइड, एनएसएस, स्टूडेंट पुलिस केडेट (एसपीसी) की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आईसीटी लैब व कम्प्यूटर शिक्षा की सुविधाएं, एनटीएसई, एनएमएमएस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, एनईईटी, जेईई में सुपर 100 का चयन व निशुल्क प्रशिक्षण, दिव्यांग बच्चों को विशेष सुविधाएं जैसे छात्रवृति, दिव्यांगता से संबंधित निशुल्क उपकरण देय और विद्यालयों में रेम्प की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही विद्यालय प्रांगण में खुला, हराभरा पर्यावरण मैत्री वातावरण व सुंदर भवन, मुफ्त खेल उपकरण व अन्य सुविधाएं व खेल का मैदान, दूर से आने वाले बच्चों को यातायात सुविधा, सत्र पर्यन्त पाठय सहगामी क्रियाओं का आयोजन, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा स्पर्धा में अवसर, बालिकाओं के लिए साफ-सुथरे टॉयलेट की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन एमडीएम की उपलब्धता, सप्ताह में एक दिन शनिवार जायफुल एक्टिविटी डे, सृजनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास लिए बालिका मंच, हवादार कमरों, पंखों, दरी पट्टी, स्टूल बैंच और अन्य भौतिक सुविधाएं उपलब्ध, कक्षा 9 से 12 में कंप्यूटर साइंस शिक्षा, आईटीआई की शिक्षा(आईटी), रिटेल की शिक्षा (रिटेल),होम साइंस की शिक्षा का प्रावधान, आईटी एवं रिटेल की छात्राओं को कक्षा बारहवीं के बाद नौकरी दिलाने की सुविधा भी उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है। कोरोना संक्रमण महामारी के बाद विद्यालय में पुस्तकालय सुविधाएं, समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा जांच, समय-समय पर अभिभावक-अध्यापक मीटिंग, लॉकडाउन में ऑनलाईन कक्षाएं, राष्ट्रीय त्यौहार व अन्य त्यौहारों का आयोजन, समय-समय पर विज्ञान प्रदर्शनी, शैक्षणिक भ्रमण, हर वर्ष मिलन प्रोग्राम का आयोजन, क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, दीवारों पर शिक्षात्मक सामग्री, अध्यापकों द्वारा टीएलएम का प्रयोग, समय-समय पर विद्वानों/मेंटरों द्वारा प्रेरणादायक स्पीच, संस्कारयुक्त शिक्षा व संस्कारशाला, सरकारी स्कूलों में बच्चे के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान केन्द्रित रहेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनील कुमारी ने सभी जनप्रतिनिधियों, जागरूक लोगों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि जनहित को सर्वोपरि रखकर वह अपने व्हाटसएप, फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर पर शेयर कर लोगों को इस बात के लिए जागरूक बनाए कि वह अपनी पुत्रियों को कक्षा पहली से 11वीं तक के लिए निशुल्क दाखिला और अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने के लिए सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय में दाखिला दिलवाए क्योकि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सोच है कि पढ़ेगा भारत-तभी तो बढ़ेगा भारत, आओ चले सरकारी स्कूल, आओ स्कूल चले हम आदि श्लोगन को धरातल पर ईमानदारी से लागू करने में सहयोग करे। गल्र्ज विद्यालय प्रधानाचार्या सुनील कुमारी की माने तो अभिभावकों और छात्राओं की सुविधाओं के लिए उन्होने प्राइमरी विंग में कक्षा पहली से 5वीं तक के दाखिले के लिए हैल्पलाइन नंबर-9711851850 और माध्यमिक विंग में कक्षा 6 से आठ के लिए हैल्पलाइन नंबर-7840022160 और सीनियर सैकेंडरी विंग में कक्षा 9वीं से 11वीं के लिए हैल्पलाइन नंबर-9911554478 जारी किया है। कोई भी अभिभावक कार्य दिवस में इन हैल्पलाइन नंबरों पर बात कर जरूरी जानकारी ले सकता है। प्रधानाचार्या सुनील कुमारी ने अभिभावकों की सुविधा के लिए अपना मोबाइल नंबर-9873880449 को भी सार्वजनिक किया है ताकि ऑनलाइन दाखिले के दौरान किसी भी अभिभावक को किसी भी तरह की कोई समस्या आए तो वह सीधे उनसे संपर्क करे ताकि उनकी समस्या का हाथोंहाथ निवारण हो सके। गल्र्ज विद्यालय प्रधानाचार्या सुनील कुमारी की माने तो विद्यालय में कक्षा पहली से 11वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं जल्द शुरू होगी। प्रत्येक छात्रा व अभिभावक को चाहिए कि वह शिक्षा के क्षेत्र में ना पिछड़े और ऑनलाइन पठन कार्य सुचारू रूप से चले, उसके लिए वह जल्द से जल्द अपना दाखिला ऑनलाइन करा दे। उन्होने बताया कि दाखिले के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नही ली जा रही है तथा प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया और परिचित दायरे के माध्यम से सभी को जागरूक बनाकर आग्रह किया जा रहा है कि समय रहते छात्राएं ऑनलाइन दाखिला जल्द से जल्द ले ले। एमएससी कमेटी प्रधान व सदस्यों को भी जानकारी दी जा रही है ताकि वह अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों का दाखिला ऑनलाइन नई कक्षाओं में कराए और बच्चे घर में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सके। उन्होने बताया कि खुशी की बात ये है कि छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे स्कूल कैंपस और कमरों के साथ-साथ सभी स्थानों व स्कूल के मेन गेट और इर्द-गिर्द भी सीसीटीवी कैमरे की सुविधा दानवीरों के सहयोग से उपलब्ध हो गई है। विद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए आरओ फिल्टर युक्त स्वच्छ व ठंडे पानी के 2 वाटर कूलर भी दानवीरों ने मुहैया कराए है।
Comments