एंबुलेंस पर सोलह फीसदी जीएसटी घटाकर लिया दूरदर्शी फैसला : सुरेन्द्र तंवर

Khoji NCR
2021-06-14 09:03:43

सोहना,(उमेश गुप्ता): ऑल एंबुलेंस ऑपरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र तंवर रामगढ़ ने केन्द्र सरकार द्वारा एंबुलेंस पर पहले से लगे अठाईस फीसदी टैक्स को कम करके बारह फीसद

किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ उनकी आवाज उठाए जाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। उन्होने कहा कि ऑल एंबुलेंस ऑपरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन भी जीएसटी काउंसिलिंग से एंबुलेंस पर लगे टैक्स को हटाए जाने अथवा कम करने की मांग कर रही थी। अच्छी बात ये है कि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में कोविड से संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी निर्धारित करने के लिए बनाई गई ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की छह सदस्यीय कमेटी के सभी सुझावों को जीएसटी काउंसलिंग ने स्वीकार कर राहत देने का काम किया है। ऑल एंबुलेंस ऑपरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र तंवर रामगढ़ ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि जीएसटी काउंसलिंग ने जीएसटी की छूट के लिए समय सीमा को इकत्तीस अगस्त से बढ़ाकर तीस सितंबर कर दिया गया है और विद्युत शवदाह गृह पर भी मौजूदा टैक्स को कम करते हुए मात्र पांच प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होने कहा कि एंबुलेंस मौजूदा वक्त में स्वास्थ्य सुविधाओं का अहम हिस्सा है। ऑल एंबुलेंस ऑपरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र तंवर रामगढ़ की माने तो जीएसटी काउंसलिंग ने तापमान मापक यंत्र पर भी टैक्स घटाकर पांच फीसदी कर दिया है। जिससे पूरे देश में एक समान टैक्स प्रणाली लागू होने पर कोविड से संबंधित वस्तुओं पर टैक्स कम किए जाने से कोरोना महामारी से निपटने में मदद मिलेगी।

Comments


Upcoming News