ऑनलाईन आयोजित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Khoji NCR
2021-06-13 12:16:41

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 13 जून, इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए 21 जून को आयोजित होने वाले 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ऑनलाईन होगा। बी विद योग, बी एट होम की थीम पर मनाए जाने वाले अंतरर

ष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। योग दिवस को लेकर उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी को लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। सावधानी और नियमों के पालन से ही कोरोना को हराना संभव है। ऐसे में इस बार 21 जून को आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ऑनलाईन डिजीटल माध्यम से मनाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षात्मक मानदंडों की अनुपालना करते हुए योग दिवस मनाया जाएगा। योग दिवस को सतर्कता एवं सावधानी पूर्वक मनाये जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में योग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में काफी कारगर है और प्रतिदिन योग करना सेहत के लिए लाभदायक है। कोरोना महामारी में आयुष मंत्रालय की ओर से घरों में रहकर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आयुष मंत्रालय के माध्यम से घर पर रहकर ही ऑनलाईन तरीके से मनाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि योग हमारे शरीर व मन को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर हम बीमारियों से दूरी बनाए रख सकते हैं। हाल ही में कोरोना रूपी महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में योग सहायक है।

Comments


Upcoming News