बावल में भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

Khoji NCR
2021-06-13 11:52:45

एसडीएम बावल संजीव कुमार ने किया शुभारंभ धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल में प्राचीन शिव मंदिर के पास बीरबल की धर्मशाला में रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में वि

श्व रक्तदाता दिवस और महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ रिबन काटकर एसडीएम बावल संजीव कुमार ने किया। उन्होंने रक्तदान को मानव जीवन का पुनीत कार्य बताते हुए सभी को रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन के महत्व की जानकारी हो गई है। उन्होंने कहा आगे मानसून म मौसम आ रहा है, सब लोग पौधे लगाएं क्योंकि ये ही सम्पूर्ण मानव जाति को असली और प्राकृतिक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया कि वे भी सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दें और प्रशासन को जनकल्याण के अधिक से अधिक काम करने की प्रेरणा और सहयोग दें। शिविर में भारत विकास परिषद बावल शाखा के प्रधान डॉ. प्यारेलाल मुख्य आयोजक की भूमिका में थे। इस सामाजिक कार्यक्रम में उक्त परिषद के हरियाणा दक्षिण प्रान्त अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, महासचिव डॉ. आरबी यादव, उपाध्यक्ष हितेंद्र बोहरा, प्रांतीय सचिव संजय शर्मा, रेवाड़ी शाखा के प्रधान रमेश सचदेवा ने भारतमाता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सामने नमन पर उनके दिखलाए मार्ग पर चलने की शपथ ली। इससे पहले एसडीएम संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलन किया और उक्त संस्था के सामाजिक कार्यों को सराहा। आयोजकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उधर संस्था ने सभी रक्तदाताओं को बेज, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस शिविर में 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आयोजकों में भारत विकास परिषद की बावल शाखा के प्रधान डॉ. प्यारेलाल, सचिव आसू चतुर्वेदी, सतबीर चौधरी, नरेश, मनजीत गुर्जर, बलवंत महलावत, जयबीर सिंह, राजेन्द्र गुर्जर, सागर, सतवीर सिंह, सन्दीप कुमार, रणसिंह समेत उक्त संस्था के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल रहे। फोटो : एसडीएम बावल संजीव कुमार रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए।

Comments


Upcoming News