सोहना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 15 जून से शुरू होगा सीरो सर्विलांस सर्वे : एसडीएम चिनार चहल

Khoji NCR
2021-06-13 08:56:48

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना जोन की एसडीएम डाक्टर चिनार चहल की माने तो सोहना में 15 जून से सीरो सर्विलांस सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे के तहत सोहना के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को 20 क्लस्टरो में विभाजित

किया गया है। सर्वे के तहत सैंपल आईजीजी एंटीबॉडिज टैस्ट के लिए एकत्रित किए जांएगे ताकि पता लगाया जा सके कि लोगों में कोरोना संक्रमण के एंटीबॉडिज विकसित हुई है या नही। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ने बताया कि सोहना समेत जिला गुरूग्राम में सीरो सर्विलांस सर्वे 20 अलग-अलग क्लस्टरो के लोगों पर किया जा रहा है जिनमें से 8 क्लस्टर शहरी क्षेत्र व 12 क्लस्टर ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है। सीरो सर्विलांस सर्वे जिला के 400 लोगों पर किया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर से 20 लोगों को लिया जाएगा जिनमें से 18 साल से अधिक उम्र के 12 सैंपल, 10 से 17 साल की उम्र के 6 सैंपल तथा 6 से 9 साल के उम्र के 2 बच्चों के सैंपल लिए जाएंगे। इस मौके पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ जयप्रकाश ने बताया कि इस सर्विलांस के माध्यम से यह भी आसानी से पता लगाया जा सकता है कि उक्त व्यक्ति को पहले कोरोना हुआ है अथवा नही। यदि व्यक्ति पहले कोरोना संक्रमित हो चुका है और स्वयं ही ठीक भी हो गया है तो इसकी जानकारी इस टैस्ट से पता चल जाएगी। यह भी पता लग जाएगा कि उसके शरीर में कोरोना संक्रमण के एंटीबॉडिज बन चुकी हैं या नही।

Comments


Upcoming News