निरंकारी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर में लेंगे बढ़-चढक़र हिस्सा : राहुल सिंगला

Khoji NCR
2021-06-13 08:56:19

सोहना,(उमेश गुप्ता): निरंकारी मिशन से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक यहां पर पुरानी सब्जीमंडी एरिया में मिशन की स्थानीय इकाई के मुखी मास्टर चन्द्रभान गुप्ता के सानिध्य और मनोज अग्रवाल क

अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मिशन से जुड़े पुरूष कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। बैठक के संयोजक नितिन अग्रवाल व युवा समाजसेवी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि निरंकारी मिशन के तत्वाधान में चौदह जून को सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से जिला मुख्यालय पर संत निरंकारी सत्संग भवन में लगने वाले एक दिवसीय रक्तदान शिविर में सोहना और आसपास लगते एरिया के श्रद्धालु बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर उपस्थितों के बीच बोलते हुए मास्टर चन्द्रभान गुप्ता, मनोज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राहुल सिंगला, लोकेश अग्रवाल, श्रीमती कमलेश देवी, रूकमिणी देवी आदि समेत उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सेक्टर इकत्तीस के संत निरंकारी भवन में मानव कल्याण के लिए प्रात: नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा क्योकि निरंकारी मिशन की सदैव सोच रही है कि मानव का रक्त व्यर्थ बहने की बजाय मानव की रंगों में ही बहे। उन्होने कहा कि संत निरंकारी मिशन एक अध्यात्मिक विचारधारा है, जो एक प्रभु परमात्मा निरंकार में विश्वास करती है। जिसका किसी व्यक्ति की जाति रंग भेद, रुपए-पैसे, भाषा, धर्म, संस्कृति एवं स्थिति आदि से कोई सरोकार नहीं है। मिशन सभी व्यक्तियों को आपसी प्रेम, शांति और भाईचारा बनाने की प्रेरणा देता है। निंरकारी संत इसी प्रेरणा को अपनाकर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ना होकर केवल मानव बनकर मानव मात्र के लिए कल्याण कार्य कर रहे है। यह रक्तदान शिविर भी विभिन्नता में एकता का परिचायक होगा। बैठक में लोकेश अग्रवाल, राहुल सिंगला, सरदार देविन्द्र सिंह आदि समेत दर्जन भर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है कि रक्तदान शिविर में सोहना के श्रद्धालु सपरिवार बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे।

Comments


Upcoming News