हाफिज सईद के बाद जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को पाक अदालत ने सुनाई सजा, 15 साल रहेगा जेल में

Khoji NCR
2020-12-03 10:13:40

लाहौर, । पाकिस्तान में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बाद जमाद-उद-दावा के प्रवक्ता, याहया मुजाहिद को पाकिस्तान अदालत ने सजा सुनाई है। एब 15 साल तक याहया मुजाहिद को जेल में रहना होगा। बता

दें कि थोड़ दिन पहले हाफिज सईद को भी 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। आतंकवाद निरोधी अदालत उन्हें यह सजा सुनाई थी। उस दौरान कोर्ट ने सईद की संपत्ति जब्त करने का निर्देश भी दिए थे। सजा के साथ- साथ कोर्ट ने आरोपित पर 1.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने जमात-उ-दावा के खिलाफ 41 केस दर्ज कर लिए हैं, जिनमें से 24 में फैसला आ चुका है वही बाकी अभी अदालतों में लंबित हैं। बताते चले कि सईद के खिलाफ चार मामलों में फैसला सुनाया जा चुका है।

Comments


Upcoming News