सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना खंड के गांव भौंड़सी स्थित जिला मार्डन जेल (कारागार) में बंद एक ने आज चादर से गले का फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अचानक किसी कैदी की नींद खुल गई और उसने उपरोक्त
ैदी को आत्महत्या का प्रयास करते देख शोर मचाया। शोर सुनकर जेल वार्डन घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपित कैदी को उपचार के लिए जेल प्रांगण में बने उपचार केन्द्र में ले गए। समाचार लिखे जाने तक कैदी का बैरक नंबर और सही नाम-पता ज्ञात नही हो पाया है और ना ही यह जानकारी मिल पाई है कि कैदी किस आरोप में जेल में सजा काट रहा है। जेल प्रशासन से सूचना मिलने पर भौंड़सी पुलिस जेल में पहुंच गई और जांच में जुटी है। फिलहाल इस मामले में भौंड़सी पुलिस थान में जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने पीडि़त कैदी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है। सूत्रों की माने तो प्रारंभिक जांच में आरोपित कैदी ने खुलासा किया है कि 4 बंदी उसे परेशान करते है और बार-बार परेशान किए जाने के चलते उसने आत्महत्या करनी चाही। भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपित कैदी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाएगी। उन्होने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जेल उपाधीक्षक साजिद खान की शिकायत पर आरोपी कैदी के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काबिले गौर यह कि अब से पहले भी वक्त-वक्त पर भौंड़सी स्थित यह जिला मार्डन जेल कभी जेल में बंद अपराधियों के जेल में बैठे-बैठे धमकी भरे फोन व अवैध वसूली की मांग तो कभी नशीले पदार्थों और सिम व मोबाइल फोनों की बरामदगी, कैदियों के बीच गैंगवार, कभी जेल बैरक के समीप विदेशी रिवाल्वर मिलने, जेल के भीतर बंद कैदी के अपने साथी के साथ ही कुकर्म करने, एक कैदी के दूसरे कैदी को अंगीठी मारकर हत्या करने, जेल वार्डनों के बीच आपस में टकराव, कभी जेल वार्डन को जेल के भीतर गांजा ले जाते रंगे हाथों पकड़े जाने तो कभी जेल में अपने वर्चस्व को लेकर कैदियों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष जैसे कारनामों के चलते भौंड़सी जिला जेल अपने शुरूआती दिनों से आज तक वक्त-वक्त पर अखबारों की सुर्खिया बनती रही है।
Comments