सोहना,(उमेश गुप्ता): बिजलीनिगम में स्मार्ट सिटी परियोजना में मुख्य अभियंता विनीता सिंह का कहना है कि बिजलीनिगम के उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए जल्द ही एक आधुनिक सुपरवाइजरी कंट्रो
रूम एवं डाटा एक्जिविशन यानि सकाड़ा बनाया जाएगा। सकाड़ा के निर्माण पर करीब 150 करोड़ रुपए की लागत आएगी। एचवीपीएन के सेक्टर बावन स्थित सबस्टेशन में 5 मंजिला सकाड़ा बनाए जाने के लिए 750 वर्ग गज मीटर जगह आवंटित कर दी गई है। पांच मंजिला भवन निर्माण के लिए आर्किटेचर कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है और दिसंबर महीने के अंत तक निविदाएं आमंत्रित किए जाने हेतू काम तेजी से चल रहा है। बिजलीनिगम में स्मार्ट सिटी परियोजना में मुख्य अभियंता विनीता सिंह ने बताया कि सकाड़ा का पूरा काम निगम का हिसार स्थित मुख्यालय देख रहा है। उन्होने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष-2017 में 1600 करोड़ रुपए से स्मार्ट सिटी परियोजना शुरू की गई। इस परियोजना के तहत शहर के दोनों सर्कल के 600 फीडरों को स्मार्ट फीडर बनाया जाना है। प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को मोबाइल की तर्ज पर प्रीपेड बिजलीमीटर मुहैया कराए जाएंगे। यानि उपभोक्ता जितने पैसे का मीटर में रिचार्ज करेगा, उतनी ही बिजली की खपत पूरी होते ही बिजली खुद ही बंद हो जाएगी। इससे बिजली चोरी पर 100 फीसदी प्रभावी तरीके से रोक लगाने में मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि पिछले सप्ताह बिजलीनिगम के एमडी डाक्टर बलकार सिंह ने स्मार्ट सिटी परियोजना का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय स्तर का सकाड़ा तैयार करने के लिए बिजलीनिगम अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होने पचगांव स्थित पावर ग्रिड के सकाड़ा का भी औचक दौरा किया। इससे पहले बिजलीनिगम के अधिकारी दिल्ली के रोहिणी स्थित टाटा पावर के सकाड़ा का भी अवलोकन कर चुके है। टाटा पावर का सकाड़ा उच्च श्रेणी के केन्द्रों में से एक माना जाता है। पावर ग्रिड और टाटा पावर के सकाड़ा की तर्ज पर सेक्टर बावन में भी उच्च श्रेणी वाला सकाड़ा तैयार किया जाना है। इसमें बिजली उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का तत्परता से समाधान होगा और 150 करोड़ की लागत से बनने वाले 5 मंजिला सकाड़ा में 2 मंजिलों पर सकाड़ा स्थापित किया जाएगा और अन्य 2 मंजिलों में बिजलीनिगम के अधिकारियों के कार्यालय बनाए जाएंगे। अलग-अलग स्थानों पर चल रहे बिजलनिगम के सभी अधिकारियों के कार्यालय एक ही छत के नीचे इसी सकाड़ा में स्थापित होंगे। बिजलीनिगम में स्मार्ट सिटी परियोजना में मुख्य अभियंता विनीता सिंह का कहना है कि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 2021 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 600 फीडरों को स्मार्ट फीडर बनाया जाना है। अभी तक 110 फीडरों पर काम पूरा कर लिया गया है और 100 फीडरों पर उन्हे स्मार्ट फीडर बनाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। इतना ही नही बिजलीनिगम के प्रबंध निर्देशक डाक्टर बलकार
Comments