हादसे में अकाल मौत का ग्रास बनी बालिका का हुआ पोस्टमार्टम-शव परिजनों को सौंपा

Khoji NCR
2020-12-03 10:11:16

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-13 के तहत लगने वाली पीर कॉलोनी में सडक़ पर गली में खेल रहे बच्चों पर लोहे का एक भारी-भरकम गेट गिरने से बने हादसे में हुई 9 वर्षीय शिल्पा पुत्री रामजी निव

सी वार्ड-13, पीर कॉलोनी के शव का डाक्टरों ने यहां पर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। इस दौरान अस्पताल में मृतक पक्ष की तरफ से काफी लोग मौजूद रहे। एहतियात के तौर पर पुलिस भी मौजूद रहकर हर गतिविधि पर निगाह रखे रही। मृतक का दाहसंस्कार उसके परिजनों ने स्वर्गधाम में कर दिया है। इधर इस हादसे में घायल हुए 4 वर्षीय मुस्कान पुत्री रामजी, 6 वर्षीय साधना पुत्री लक्ष्मण, 6 वर्षीय शिवम पुत्र रामजी, 7 वर्षीय प्रिंस पुत्र शिवम सभी निवासियान पुराना वार्ड-10 नया वार्ड-13 पीर कॉलोनी, शहर सोहना की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है, जो नल्हड मेडीकल कॉलेज में उपचाराधीन है। कॉलोनी के लोग आरोप लगा रहे है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां बालूदा के रहने वाले किसी व्यक्ति ने काफी वर्षों पहले प्लॉट लिया था। उसी दौरान लोहे का यह भारी-भरकम गेट प्लॉट के दरवाजे पर लगाया गया लेकिन इसकी कभी कोई सुध नही ली गई। प्लॉट की चारदीवारी करके गेट लगाकर छोड़ दिया गया और बीते दिन हादसा होने पर इस प्लॉट में लगे लोहे के भारी-भरकम गेट ने एक बालिका की जान ले ली जबकि 4 बच्चे अभी भी जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे है। इधर वार्ड पार्षद अनिल कुमार, व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष हरीश नंदा, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, समाजसेवी बलबीर कोली, युवा समाजसेवी देविन्द्र पहाड़ कॉलोनी आदि ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि सभी घायल बच्चों का इलाज सरकार की तरफ से किसी बड़े निजी अस्पताल में कराया जाए और रैडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से मृत बालिका के परिजनों को कम से कम 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और प्रत्येक घायल के परिजनों को कम से कम एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी सहायक सबइंस्पेक्टर शीशराम का कहना है कि उन्होने मृतक के परिजनों के बयान लिए है। जिसके बाद इस हादसे वाले मामले में इतेफाकिया वाली कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Comments


Upcoming News