सोहना,(उमेश गुप्ता): एक निजी बैंक की यहां पर चल रही शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना जांच कराए जाने पर कोरोना पॉजीटिव मिला है। कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव मिलने की जानकारी जैसे ही बैंक में आ
, मौजूद कर्मचारियों में हडक़ंप सा बन गया। कर्मचारी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आते ही यहां पर उस बैंक शाखा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को होम आईसोलेट किया गया है। फिलहाल बैंक शाखा को बंद कर दिया गया है और बैंक की इस शाखा को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही कोरोना पॉजीटिव मिले इस बैंक कर्मचारी के संपर्क में रहे अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की तैयारी स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। बैंक शाखा को बंद किए जाने की जानकारी बैंक ने बैंक के बाहर शटर पर नोटिस चस्पा करके उपभोक्ताओं को दी है। नोटिस में बताया गया है कि यह बैंक शाखा सैनेटाइजेशन के लिए 2 दिन बंद रहेगी। इस दौरान उपभोक्ता अन्य नजदीकी शाखा कंवरसिका अथवा घामडोज के जरिए अपना कामकाज निपटा सकते है। सूत्रों की माने तो एक निजी बैंक की यहां पर चल रही शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिस पर उसने एहतियात बरतते हुए अपना कोरोना टैस्ट कराया। जांच में उपरोक्त कर्मचारी की सैंपल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। तुरंत मामला बैंक के आला अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तो उपरोक्त बैंक के आला अधिकारियों ने कोरोना पॉजीटिव पाए गए कर्मचारी समेत इस बैंक शाखा में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारी को आईसोलेशन में जाने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक मैनेजर रूम के साथ-साथ पूरे बैंक प्रांगण को सैनेटाइज कराया गया। बताया गया है कि उपरोक्त बैंक शाखा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को उन्ही के अपने-अपने घरों में होम आईसोलेट किया गया है। फिलहाल बैंक शाखा को बंद कर दिया गया है। साथ ही कोरोना पॉजीटिव मिले इस बैंक कर्मचारी के संपर्क में रहे अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की तैयारी स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। एसडीएम चिनार चहल ने सभी विभागों के स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह आम जनमानस को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक बनाने, मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने और कम से कम दो मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक बनाने का काम करे और कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी से बचाव के साथ-साथ जरूरी सावधानियां बरतने, इम्युनिटी पावर बढ़ाने के बारे में भी लोगों को बताए। गर्भवती महिलाओं को कम से कम चार जांच कराने के प्रति जागरूक बनाया जाए। शिशुओं और बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण कराया जाए ताकि गर्भवतियों और शिशु का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक और निरोगी रहे।
Comments